निहाल चौधरी, इटवा/सिद्धार्थ नगर (यूपी), NIT:
इटवा तहसील क्षेत्र में मंगलवार को देवोत्थानी एकादशी पर्व को लेकर उल्लास का माहौल है। एकादशी पर बाजार में काफी चहल-पहल है। मंदिरों में विशेष आयोजनों की तैयारियां चल रही है। घरों में भी पूजा-अर्चना की तैयारी देखी जा रही है। पर्व को लेकर बाजार में सुबह से ही रौनक बनी हुई है।
इटवा सहित जगह-जगह गन्ना, सिंघाडा एवं अन्य सामग्रियों की बिक्री होती रही। घर-घर में विधि विधान से भगवान शेष नरायण की पूजा की तैयारी की जा रही है। श्रद्धालुओं ने स्नान दान करने के साथ व्रत रखा। आज तुलसी ओर शालिग्राम का विवाह भी होगा।
गन्ना बेचने वाले लोग लगाए डेरा:- देवोत्थानी एकादशी को लेकर बाजार में गन्ने व सिंघाडे की खूब मांग है।। त्योहार को देखते हुये व्यवसायियों ने भी महंगे दामों पर गन्ने व सिंघाड़े की बिक्री कर खूब मुनाफे काट रहे हैं। इटवा चौराहे के पास, रगड़गंज, शाहपुर, चौखड़ा, बिस्कोहर सहित अन्य बाजार में गन्ना बेचने वाले किसान डेरा जमाएं हुए हैं। ठेला एवं जमीन पर गन्ने का बोझ रखकर बिक्री कर रहे हैं। दुकान, ठेला के साथ फुटपाथ पर भी गन्ना, सिंगाड़ा, मूली, सीताफल, आंवला, बेर, भाजी, सजावट सामग्री सजी हुई है।
इस दिन का है विशेष महत्व:- मान्यता है कि भगवान विष्णू चार माह की निद्रा के बाद एकादशी को ही जागते है। ऐसे में इस दिन रखा जाने वाला व्रत पूजा अर्चना काफी फलदायी होती है। जिसको लेकर आज सुबह से ही क्षेत्र के घरों में साफ-सफाई व त्योहार की तैयारियां शुरू हो गई।
भगवान शेष नरायण की कृपा पाने के लिये लोगों ने व्रत रखकर दान पुण्य भी किए। हर घर में देवोत्थानी एकादशी की धूम छाई हुई है। लोगों ने जमकर पूजन सामग्री की खरीदारी की। रात में महिलाओं ने गन्ने के डंडा से सूप बजाकर दरिद्रता भगाने की परंपरा भी निभाएंगी।बच्चों ने गन्ने व सिंघाडे का सेवन कर खूब लुत्फ उठाया। इसी के साथ शगुन के मुहूर्त की भी शुरुआत हो गई। कविता, सावित्री, अनार कली, निर्मला देवी ने बताया कि ये दिन बहुत खास है, शाम को होने वाली पूजा की तैयारी की जा रही है।
बच्चों ने गन्ने व सिंघाडे का सेवन कर खूब लुत्फ उठाया। इसी के साथ शगुन के मुहूर्त की भी शुरुआत हो गई। कविता, सावित्री, अनार कली, निर्मला देवी ने बताया कि ये दिन बहुत खास है, शाम को होने वाली पूजा की तैयारी की जा रही है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.