नरेन्द्र कुमार, ब्यूरो चीफ़, जलगांव (महाराष्ट्र), NIT:
जिनके हाथ में सत्ता है उनको फिर से सत्ता नहीं मिलनी चाहिए सत्ता का गलत तरीके से इस्तेमाल किया गया आपके तहसील की स्थिती क्या है ? ऐसा सवाल दागते हुए NCP सुप्रीमों शरद पवार ने बीजेपी के मंत्री गिरीश महाजन की छवि को तार तार कर दिया। रामदेव वाड़ी बंजारा तांडा पर चार लोगों की मौत हो गई इस मामले को दबाने की कोशिश किसने की? भगवान महावीर जयंती के दिन जैन समाज की एक महिला को गिरफ्तार करवाया गया। आज इन सब बातों का फैसला करने का समय आ चुका है।
पवार ने कहा पांच साल सिंचाई मंत्री रहते इन्होंने एक नया प्रोजेक्ट लाया नहीं। आपके विधायक ने वादा किया था कि 1500 एकड़ जमीन पर टेक्सटाइल पार्क, कपास को उचित समर्थन मूल्य देगे चार साल में कुछ भी नहीं किया। 2012 में कपास को सात हजार रुपए दाम मिलना चाहिए इसके लिए उन्होने आंदोलन किया था आज वो एक शब्द नहीं बोल रहे है। नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते पवार ने कहा उनके मन मे पाप था बीजेपी के कई नेता संविधान बदलने की भाषा कर रहे थे इस लिए लोकसभा में 400 सीटें मांग रहे थे। इंडिया गठबंधन ने मोदी की साजिश को नाकाम कर दिया।
संबोधन के अंत में पवार ने जामनेर की जनता को जीत का मंत्र देते हुए अपील करी कि मजबूती के साथ मतदान करे। पारनेर में निलेश लंके जैसे सामान्य कार्यकर्ता को हमने टिकट दिया सामने तीन चार कारखानों का मालिक खड़ा था जनता ने फैसला किया और लंके सांसद बनकर दिल्ली पहुंचे। इसी तरह भविष्य में जामनेर को बड़ा अवसर है दिलीप खोड़पे सर को चुनकर दीजिए और जलगांव जिले में एक नया इतिहास लिखने का गौरव प्राप्त कीजिए। पवार ने उत्तर महाराष्ट्र के दोंडाईचा जामनेर मुक्ताईनगर पारोला धरणगांव में महाविकास आघाड़ी के प्रत्याशीयों के लिए जनसभाएं की। जामनेर में परिवर्तन की छद्म लहर दौड़ रही है। बीजेपी प्रत्याशी गिरीश महाजन अपना निर्वाचन क्षेत्र छोड़कर पार्टी प्रचार के लिए महाराष्ट्र के दूरदराज इलाको में जाने से बच रहे है।
संजय राउत के सभा की मांग: महाराष्ट्र में होने जा रहे सत्ता परिवर्तन को भांपकर महाविकास आघाड़ी जामनेर की सीट बड़े आत्मविश्वास के साथ लड़ रही है। धार्मिक अंध राष्ट्रवाद के नफ़रती नारो को जवाब देने के लिए जामनेर के परिवर्तनवादी मंच शिवसेना UBT के नेता संजय राउत की सभा की मांग कर रहे है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.