शमसुद्दोहा, ब्यूरो चीफ, गोरखपुर (यूपी), NIT:
नगर पंचायत पीपीगंज के वरिष्ठ सभासद एडवोकेट रामानंद (दाढ़ी वाले) ने जनता दरबार में जनहित के कई बिंदु पर मुख्यमंत्री जी को ज्ञापन दिए और मिलकर सभी समस्याएं उन्होंने बताया। जिसमें मुख्य बिंदु किसानों के हित को ध्यान में रखते हुए उन्होंने अपने मांग पत्र में लिखा है कि सभी धान क्रय केंद्र पर सीसी कैमरा लगाई जाए जिससे भ्रष्टाचार को बढ़ावा न मिले एवं सभासद ने आरोप लगाया कि नगर पंचायत पीपीगंज वार्ड नंबर 8 स्थित शिव शक्ति एग्रो इंडस्ट्रीज राइस मिल असंवैधानिक तरीके से धान उसी मिल पर खरीद कर अपने रिश्तेदार के धान क्रय केंद्र पर अपने चहेतों का अंगूठा लगवाया जाता है और उन्हीं का खतौनी भी लगाया जाता है और किसानों का धान औने पौने दामों पर खरीद ली जाती है एवं 20 प्रतिशत काट भी लिया जाता है।
एवं सभासद ने आरोप लगाया कि उस मिल की छमता मात्र छह टन प्रति घंटा है लेकिन अभिलेखों में 16टन प्रति घंटा दिखाया गया है इसमें भी बहुत बड़ा गोलमाल किया जा रहा है और सरकार की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है जो जांच का विषय है। एवं नगर पंचायत पीपीगंज वार्ड नंबर 17 काली माता मंदिर के बाउंड्री वॉल का भ्रष्टाचार सिद्ध हो गया था उसके बावजूद भी अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई एवं शासन को
अभी तक रिपोर्ट नहीं भेजी गई और 4करोड 87 लाख रुपया भुगतान नगर पंचायत पीपीगंज द्वारा किया जाता है उसके दूसरे दिन ही चैयरमैन लक्ष्मण विश्वकर्मा अपने निजी खाते में पैसा हस्तांतरित करवाते हैं एवं अपने भाई के खाते में भतीजे के खाते में अपने पार्टनर अंगद प्रजापति के खाते में भुगतान करवाते हैं।
सभासद ने यह भी आरोप लगाया कि जांचकर्ता अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम, एवं द्वितीय द्वारा सही तरीके से जांच नहीं किया गया एवं इतना अभिलेख देने के बावजूद जांच आख्या रिपोर्ट सही नहीं बनाया गया। सभासद एडवोकेट रामानंद दाढ़ी वाले ने पुनः दूसरे मजिस्ट्रेट से जांच कराने की मांग की। जिस पर उत्तर प्रदेश के यशश्वी मुख्यमंत्री परम पूज्य योगी आदित्यनाथ महाराज जी ने जिलाधिकारी गोरखपुर कृष्णा करुणेश जी को आदेश दिए की जल्द से जल्द कार्रवाई करें।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.