भोपाल कलेक्टर कार्यालय में पदस्थ डिप्टी कलेक्टर राजेश सोरते पर लगे दुष्कर्म के आरोप | New India Times

अबरार अहमद खान/मुकीज खान, भोपाल (मप्र), NIT:

New India Times

भोपाल कलेक्टर कार्यालय में पदस्थ डिप्टी कलेक्टर राजेश सोरते पर राजगढ़ जिले के पचौर थाना क्षेत्र में रहने वाली एक महिला ने रेप का आरोप लगाया है। महिला का कहना है कि जब वह 2022 में पचोर में तहसीलदार के पद पर पदस्थ थे। तब उन्होंने मुझे प्रेम जाल में फंसाकर शादी का झांसा देते हुऐ मुझसे दुष्कर्म करते रहे।महिला का यह भी कहना है कि प्रदेश के कई जिलों में सरकारी हाऊस एवं वीआईपी गेस्ट हाउस समेत दिल्ली तक घुमाया है।

तो वहीं डिप्टी कलेक्टर राजेश सोरते का कहना है कि महिला ने परिवार की दयनीय स्थिति के नाम पर मुझ से पैसे उधार लिए थे। मुझे बाद में पता चला कि महिला अपराधिक बैकग्राउंड से है उसके दो बच्चे हैं। दोनों जेल में होने की सूचना भी मिली लेकिन तब तक में उसे 5 लाख से अधिक राशि ऑफलाइन एवं ऑनलाइन उधार दे चुका था।
राजगढ़ से स्थानांतरित होकर भोपाल आया तो उससे पैसे मांगे थे। मुझे जानकारी नहीं है कि महिला क्या आरोप लगा रही है।

आपको बता दें कि आरोप लगाने वाली महिला भी विभागीय कर्मचारी है। उसका कहना है कि थाने में सुनवाई न होने पर दो दिन पहले महिला आयोग मानव अधिकार एवं एसपी आदित्य मिश्रा से शिकायत की है जिसके बाद एसपी आदित्य। मिश्रा ने सहारनपुर एडीपी अरविंद सिंह को मामले की जांच सौंपी है। हालांकि इस मामले में अभी कोई FIR दर्ज नहीं की गई है।पुलिस का कहना है कि जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading