शमसुद्दोहा, ब्यूरो चीफ, गोरखपुर (यूपी), NIT:
जिले की चार विकास खंड के ग्राम पंचायतों में भरोहिया, के नयनसर, बेलघाट के जितवापुर, गोला के बरईपुर, उर्फ पड़ौली, कैम्पियरगंज के शिवलहिया में लघु उद्योग विकास परिषद द्वारा संचालित ‘उज्ज्वला शिक्षा मिशन’ और ‘औद्योगिक प्रशिक्षण महिला विकास योजना’ का उद्घाटन किया गया। इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम का शुभारंभ परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष एसo केo ठाकुर ने किया। उद्घाटन समारोह में अपने संबोधन में ठाकुर ने बताया कि ‘उज्ज्वला शिक्षा मिशन’ के तहत बच्चों को प्रतिदिन 2 घंटे ट्यूशन की सुविधा दी जाएगी।
इसके अलावा, औद्योगिक प्रशिक्षण महिला विकास योजना’ के अंतर्गत महिलाओं और लड़कियों को सिलाई, कढ़ाई, बुनाई और पेंटिंग जैसे कौशलों में प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा, जिससे वे आत्मनिर्भर बन सकें। उन्होंने घोषणा की कि परिषद जल्द ही 15 नई योजनाएं लाएगी, जिनमें से 5 योजनाओं की शुरुआत शीघ्र की जाएगी। ठाकुर ने कहा कि ग्रामीण विकास के लिए शिक्षा, स्वास्थ्य और स्वरोजगार पर कार्य करना आवश्यक है, तभी भारत को “विश्व गुरु” बनाने का सपना साकार हो सकेगा।
कार्यक्रम में परिषद के प्रोजेक्ट हेड पूजा वर्मा, जिला निर्देशक उमेश यादव, जिला प्रवेशिका अमृता कुमारी, प्रखंड निर्देशक रवि प्रताप, आशीष कुमार, गिरजेश यादव, पंकज कुमार चौधरी, प्रखंड परिचय ,बिंदु देवी, संशीता मौर्य, खुश्बू पासवान, सुमन यादव और पंचायत विकास प्रबंधक सरफराज अहमद, आनंद, विकास यादव, विपिन यादव पंचायत शिक्षिका जेबा खातून, अंजू विश्वकर्मा, ऊषा पासवान, साक्षी यादव और मोहम्मद कासिफ एवं अन्य गणमान्य उपस्थित रहे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.