मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:
सोशल मीडिया पर वायरल लेटर से ज्ञात हुआ है कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी, अल्पसंख्यक विभाग के अध्यक्ष एवं महाराष्ट्रा से राज्य सभा सांसद इमरान प्रतापगढ़ी ने बुरहानपुर के अक़लियती बेबाक रहनुमा,ओजस्वी वक्ता डॉ. फरीद काज़ी को महाराष्ट्र की हाइ प्रोफ़ाइल सीट नागपुर शहर की चारों विधान सभा में प्रचार प्रसार के साथ साथ अल्पसंख्यक समुदाय के मत दाताओं को कांग्रेस महा-गठबंधन के समर्थन में एक जुटता के साथ अधिक से अधिक मतदान कराने की महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारी निभाने के लिए प्रभारी नियुक्त किया है तो दूसरी तरफ अल्पसंख्यक कांग्रेस ज़िला अध्यक्ष डॉ. इमरान खान को चंद्रपुर ज़िले की सभी विधान सभाओं में कांग्रेस महा-गठबंधन के उम्मीदवारों को विजय श्री दिलाने की ज़िम्मेदारी देकर प्रभारी नियुक्त किया है।
दोनों ही युवा नेताओं की इस नियुक्ति पर पूर्व विधायक एवं प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष हमीद काज़ी, ज़िला कांग्रेस अध्यक्ष रिंकू टाक, पूर्व विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह उर्फ़ शेरा भैय्या, पूर्व नेता प्रतिपक्ष इस्माईल अंसारी, पूर्व पार्षद इकबाल मीर, पूर्व पार्षद मुन्ना पहलवान, वाजिद इकबाल, अल्पसंख्यक प्रदेश महामंत्री डॉ.हुमैर काज़ी, पूर्व ज़िला युवा कांग्रेस अध्यक्ष राकेश खत्री,पार्षद शाहिद हुसैन बंदा, पार्षद एहफाज़ मीर,पश्चिम ब्लॉक अध्यक्ष ज़िया उल हक अंसारी,पार्षद आरिफ खान, पार्षद हफीज़ मंसूरी,पार्षद विनोद मोरे, पार्षद फहीम हाशमी, डॉ. एस.एम. सादिक, डॉ. सबीहउद्दीन जौहर,शब्बीर बेग, मुमताज़ ठेकेदार, नफीस खान, सैय्यद रईस, शेख जलील, मुजीब उद्दीन जागीरदार, दस्तगीर मनिहार, मोहम्मद खान, शफीक अंजुम, बाबा मीर, आरिफ उल्लाह, शेख अफज़ल, शकील खान, फैजान मलिक सहित सभी अल्पसंख्यक पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने डॉ. फरीद काज़ी एवं डॉ. इमरान खान को मुबारकबाद देते हुए राष्ट्रीय खड़गे जी, राहुल गांधी एवं ईमरान प्रतापगढ़ी, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी, मध्य भोपाल से विधायक आरिफ मसूद का धन्यवाद देते हुए आभार माना।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.