कलेक्टर की पहल नेकी की गाड़ी को जिले में मिल रही  सकारात्मक प्रतिक्रिया | New India Times

रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:

कलेक्टर की पहल नेकी की गाड़ी को जिले में मिल रही  सकारात्मक प्रतिक्रिया | New India Times

आओ मिलकर किसी की खुशी का हिस्सा बनें” टैग लाइन को लिए नेकी की गाड़ी का संचालन जिला प्रशासन झाबुआ और रेडक्रॉस के समन्वय से किया जा रहा है। नेकी की गाड़ी का संचालन शुरू होते ही जिले में सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है। विभिन्न सामाजिक संगठनों, गैर सरकारी संगठनों, आम जनता द्वारा नेकी की गाड़ी को दान करने में विभिन्न कॉल एवं मैसेज आ रहे हैं। इसी क्रम में झाबुआ राजवाड़ा मित्र मण्डल द्वारा जिला प्रशासन झाबुआ को वितरण हेतु कम्बल एवं बच्चों के लिए गर्म कपड़े प्रदान किए गए।

कलेक्टर की पहल नेकी की गाड़ी को जिले में मिल रही  सकारात्मक प्रतिक्रिया | New India Times

इस दौरान एसडीएम झाबुआ भास्कर गाचले, सीएमओ झाबुआ संजय पाटीदार, तहसीलदार सुनील डावर द्वारा नेकी की गाड़ी को प्रदाय वस्तुओं को वितरण करने हेतु प्राप्त किया गया। साथ ही जिला प्रशासन द्वारा समस्त दानदाताओं के नेक एवं संवेदनशील कार्य के लिए सराहना की गई एवं साधुवाद दिया गया। इसी क्रम में आज मेघनगर नाका पर कम्बल वितरण किया गया।

कलेक्टर की अपील:- कलेक्टर नेहा मीना ने समस्त जिले वासियों से अपील की है कि झाबुआ के लोग जो नेकी की गाड़ी से जुड़ने में इच्छुक हैं तो वे कंट्रोल रूम में नंबर 8602341104 एवं 7223959032 पर संपर्क (कॉल करके या मेसेज के माध्यम से) कर सकते है। गाड़ी उनके घर/ मोहल्ले पहुँच कर सामग्री प्राप्त करेगी। नेकी की गाड़ी के माध्यम से बस्तियों में कंबल, स्वेटर, आदि गर्म कपड़े डोनेट कर सकते हैं।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading