विकास के लिए दिन-रात एक कर देंगे: ललिता यादव;  धर्मशाला निर्माण के लिए 5 लाख रुपए देने की घोषणा | New India Times

अबरार अहमद खान, भोपाल, NIT; ​विकास के लिए दिन-रात एक कर देंगे: ललिता यादव;  धर्मशाला निर्माण के लिए 5 लाख रुपए देने की घोषणा | New India Times
छतरपुर विधायक व पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक कल्याण तथा महिला बाल विकास राज्यमंत्री श्रीमती ललिता यादव ने कहा है कि बुन्देलखण्ड को पिछड़ा क्षेत्र माना जाता है लेकिन वे इसे विकास की धारा में जोडऩे के लिए दिन-रात एक कर देंगीं। वह आज अपनी विधानसभा क्षेत्र के सुकवां और पुरवा पंचायत में आयोजित कार्यक्रमों को संबोधित कर रही थीं। इस अवसर पर उन्होंने धर्मशाला निर्माण के लिए 5 लाख रुपए की राशि देने का ऐलान भी किया। उन्होंने इन गांवों में विकास के अनेक कार्यों का भी वादा किया।

उन्होंने कहा कि नौगांव,  ईशानगर रोड निर्माण का काम शीघ्र ही शुरू होगा। इसके लिए डीपीआर बनकर जा चुका है। अब इस रोड को सीमेंटेड बनाया जाएगा। उन्होंने कहा कि पहले इस रोड के लिए 2 करोड़ रुपए मरम्मत हेतु स्वीकृत हुए थे लेकिन एक ही बारिश में वह फिर उखड़ जाता, इसलिए उन्होंने पूरे रोड को नए सिरे से सीसी करवाने का निश्चय किया है। उन्होंने सुकवां में लोगों की मांग पर शीघ्र ही कन्या स्कूल खुलवाने का भरोसा दिया तथा स्कूल की बाउंड्रीवाल की मांग उठने पर बताया कि प्रदेश के सभी स्कूलों की बाउंड्रीवाल सर्व शिक्षा अभियान के तहत बनाई जाएगी। इस अवसर पर हरिजन मुहल्ले में धर्मशाला, सीसी रोड, नाली, हैंडपंप, पंचायत भवन की मरम्मत, नल-जल योजना तथा नाले का निर्माण और क्रिकेट किट की मांग की गई। उन्होंने सभी मांगें शीघ्र पूरी कराने का भरोसा दिलाया। इस मौके पर उन्होंने बताया कि सुकवां पंचायत में वैसे ही डॉ. श्यामाप्रसाद मुखर्जी अरबन मिशन प्रोजेक्ट के तहत करीब 8-10 करोड़ रुपए के विकास कार्य कराए जाना हैं जिससे सारी समस्याएं हल हो जाएंगीं।​विकास के लिए दिन-रात एक कर देंगे: ललिता यादव;  धर्मशाला निर्माण के लिए 5 लाख रुपए देने की घोषणा | New India Timesग्राम पंचायत पुरवा में लोगों ने मिडिल स्कूल का हाई स्कूल में उन्नयन कराने की मांग रखी जिस पर राज्यमंत्री श्रीमती ललिता यादव ने भरोसा दिलाया। इसके अलावा स्कूल की बाउंड्रीवाल, सीसी रोड, पुलिया, ट्रांसफार्मर तथा हैंडपंप की मांग के साथ कुशवाहा समाज ने धर्मशाला बनवाने की मांग की। श्रीमती यादव ने कुशवाहा समाज की धर्मशाला के लिए 5 लाख रुपए देने की घोषणा की। ​

विकास के लिए दिन-रात एक कर देंगे: ललिता यादव;  धर्मशाला निर्माण के लिए 5 लाख रुपए देने की घोषणा | New India Timesउन्होंने कहा कि लोगों ने उन्हें दो बार आशीर्वाद दिया इसी कारण उन्हें मंत्रिमंडल में शामिल किया गया। लोग उन पर भरोसा रखें वे शासक नहीं सेवक बनकर विकास में कोई कसर नहीं छोड़ेंगीं। इस अवसर पर जीतेन्द्र सिंह जित्तू, मणिकांत चौरसिया, विष्णु माफीदार, विजय सिंह गौर, सुकवां सरपंच द्वारका रावत, पुरवा सरपंच सुखेला राजा, बालकिशन रूसिया, कैलाश पटेल, रामकरण पटेल, विनोद पटेल, राकेश पटेल, बाबूलाल पटेल, प्रताप पटेल, विष्णु पटेल, राजू अहिरवार, बबलू पटेल, किशोरी सेन, कल्लू सेन, अशेाक सेन, नत्थू रैकवार, संतोष तिवारी, ओमप्रकाश पटेल, श्रीपत विश्वकर्मा, शंभू पटेल, दीनदयाल कुशवाहा, रविन्द्र मिश्रा, श्यामसुंदर द्विवेदी, कन्हैयालाल पाठक, ठाकुर यादव, सियाराम यादव, बालकिशन यादव, धर्मेन्द्र सिंह, विमला अहिरवार, कृपा सिंह, भानूप्रताप सिंह, राजू यादव, जाहर सिंह, लाखन सिंह, रविन्द्र सिंह, राजेन्द्र सिंह, अरविन्द्र सिंह, मुकेश सिंह, सुभाष सिंह, अनारी श्रीवास, पप्पू अहिरवार, महादेव अहिरवार, राजू कुशवाहा, अरविन्द गौर, सुकपाल गौर, सद्दू अहिरवार, रवि राजा, दीपक सेन, राजू सेन, कमलेश कुशवाहा, ओमप्रकाश साहू, रानू सिंह, धीरज गुप्ता, विक्रम सिंह बुन्देला, मुन्नालाल कारपेंटर, प्रभारी सीईओ एबी खरे, पुरुषोत्तम शुक्ला, शंकर सेन सहित भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading