मुबारक अली, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर (यूपी), NIT:
जनपद न्यायाधीश, अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण भानु देव शर्मा के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन राजकीय इंटर कॉलेज में राष्ट्रीय विधिक विधिक सेवा दिवस के अवसर पर किया गया। शिविर की अध्यक्षता सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पीयूश तिवारी द्वारा की गई।
सर्वप्रथम राजकीय इंटर कॉलेज परिसर से राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस पर रैली का आयोजन किया गया जिसको चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल दिनेश कुमार मिश्रा ने हरी झंडी दिखाकर शुभारंभ किया गया
।
रैली में जिला विद्यालय निरीक्षक, बेसिक शिक्षा अधिकारी, प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से पी०एल०वी०, लिपिक एवं विभिन्न स्चूलों के छात्र एवं छात्राओं ने प्रतिभाग किया।
शिविर का शुभारम्भ सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पीयूष तिवारी ने दीप प्रज्जवलित कर एवं सरस्वती माँ पर माल्यार्पण कर किया गया।
सचिव द्वारा राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस पर विस्तृत जानकारी देते हुए अपने सम्बोधन मे कहा कि संबिधान की जानकारी सभी के लिये अनिवार्य है इसी के द्वारा वह अपने मूल अधिकारों को जान सकता है
।
इसी के साथ साइबर क्राइम पर विस्तृत चर्चा की एवं जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के बारे में विस्तृत जानकारी दी। चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल दिनेश कुमार मिश्रा ने रास्ट्रीय विधिक सेवा दिवस पर विस्तृत जानकारी दी गयी और बताया कि विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा निर्धन लोगो नि: शुल्क विधिक सहायता उपलब्ध कराई जाती है।
असिस्टेंट लीगल एड डिफेंस काउंसिल विवेक शर्मा के ने सभी को कानून की जानकारी होनी चाइए पर चर्चा की।
बेसिक शिक्षा अधिकारी दिव्या गुप्ता ने राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस पर एवं बेसिक शिक्षा पर चर्चा की गई।
जिला विद्यालय निरीक्षक हरिवंश कुमार के द्वारा राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस के बारे में बताया गया।
सब इंस्पेक्टर सदर काजल पवार ने मिशन शक्ति के विषय में एवं गुड टच और बैड टच के बारे में बताया एवं विभिन्न महत्वपूर्ण नम्बरों की जानकारी दी गई।
कार्यक्रम का समापन प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज अनिल कुमार ने सभी का आभार व्यक्त कर किया गया I
कार्यक्रम का संचालन जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शाहजहाँपुर के वरिश्ट लिपिक मोहम्मद अफ़ज़ल द्वारा किया गया।
इसके अतिरिक्त इस शिविर में अनिल कुमार वर्मा पी०एल०वी०, शैलेन्द्र सक्सेना, निखत परवीन, दपिंदर कौर, जब्बार खां, रजनीश कुमार, वैभव मिश्रा, गुरविंदर कौर, प्रज्ञा सिंह, प्राची, संतोष कुमार, सचिन कुमार सक्सेना पीएलवी आदि मौजूद रहे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.