मुबारक अली, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर (यूपी), NIT:
जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में थाना समाधान दिवस थाना बण्डा में आयोजित किया गया। थाना समाधान दिवस में जिलाधिकारी के साथ पुलिस अधीक्षक राजेश एस, अपार जिलाधिकारी प्रशासन संजय कुमार पाण्डेय, उप जिलाधिकारी पुवायां संजय कुमार पाण्डेय, खंड विकास अधिकारी बण्डा सहित अन्य संबंधित अधिकारियों ने जन शिकायतें एवं समस्याओं को सुना।
बण्डा में चौराहों एवं सड़कों पर अतिक्रमण देखकर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी व्यक्त करते हुए उप जिलाधिकारी एवं पुलिस क्षेत्राधिकारी को तत्काल अतिक्रमण हटवाने के निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने कहा कि अगले दो महीनों में जिन लेखपालों के क्षेत्र में तहसील संपूर्ण समाधान दिवस एवं थाना समाधान दिवस की सबसे ज्यादा शिकायत प्राप्त होती हैं उन लेखपालों के विरुद्ध कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि लेखपाल एवं पंचायत सचिव रोस्टर के अनुसार गांव में जाकर पंचायत घरों में बैठकर लोगों की समस्याओं का निस्तारण करें।
उन्होंने कहा कि पंचायत सहायक प्रतिदिन पंचायत घर में बैठकर कार्य करें, लेखपाल, पंचायत सचिव से कहां की शिकायतों को अपने स्तर पर हल करने की कोशिश करें जो शिकायत अपने स्तर पर हल न हो सके ऐसी शिकायतों को उच्च अधिकारियों को प्रेषित की जाए।
जिलाधिकारी ने कहा भूमि विवाद प्रकरणों में पुलिस व राजस्व विभाग की संयुक्त टीम मौके पर जाकर प्रकरणों का निस्तारण सुनिश्चित करें, सभी लोग मेहनत ईमानदारी मन लगाकर कार्य करें।
जिलाधिकारी ने लेखपालों को निर्देश दिए की गांव-गांव घूम कर एक-एक घर में जाकर लोगों की समस्याओं को सुने तथा उनका निस्तारण भी करना सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा नायब तहसीलदारों को थाने से अच्छा समन्वय होना चाहिए, कहा कि कार्य में लापरवाही मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।
राजेश एसo पुलिस अधीक्षक ने कहा कि पुलिस एवं राजस्व विभाग का अच्छा तालमेल रहे जिससे एनफोर्समेंट की करवाई करने में विलंब ना हो। उन्होंने कहा कि जहां-जहां सरकारी जमीन पर अतिक्रमण एवं अवैध कब्जा है उसे प्राथमिकता पर हटाया जाए। उन्होंने कहा कि पक्की पैमाइश होने पर यदि कोई मेड़ तोड़ता है तो उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाए।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.