बहराइच पुलिस अधीक्षक वृन्दा शुक्ला ने चलाया तबादला एक्सप्रेस, 7 निरीक्षक, 7 उप निरीक्षकों का हुआ ट्रांसफर | New India Times

फ़राज़ अंसारी, ब्यूरो चीफ, बहराइच (यूपी), NIT:

बहराइच पुलिस अधीक्षक वृन्दा शुक्ला ने चलाया तबादला एक्सप्रेस, 7 निरीक्षक, 7 उप निरीक्षकों का हुआ ट्रांसफर | New India Times

पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने शुक्रवार रात को निरीक्षक और उप निरीक्षकों के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया। 5 दिन पूर्व लाइन हाजिर किए गए फखरपुर थानाध्यक्ष अभिनव प्रताप सिंह को पुलिस लाइन से साइबर क्राइम थाने में किया तैनात, निरीक्षक ज्ञान सिंह को साइबर क्राइम थाना, उपनिरीक्षक प्रकाश चंद शर्मा कोतवाली नानपारा से कैसरगंज, राजेश सिंह कैसरगंज से नवाबगंज, सुदर्शन तिवारी वाचक कार्यालय से थाना फखरपुर, ओम शंकर गुप्ता, फखरपुर से रिसिया, राममिलन रिसिया से राम गांव, भगवान यादव कोतवाली देहात से हुजूरपुर परीक्षा कृष्ण कुमार सिंह रुपईडीहा से फखरपुर भेजे गए हैं। इसके अलावा निरीक्षा का उद्देश्य यादव को कोतवाली नानपारा से अपराध निरीक्षक कोतवाली नानपारा निरीक्षक अशोक कुमार वर्मा को मटेरा से अपराध निरीक्षक नवाबगंज, निरीक्षक बृजभान को मटेरा से अपराध निरीक्षक हुजूरपुर, निरीक्षक अनिल कुमार उपाध्याय को अपराध निरीक्षक नानपारा से अपराध निरीक्षक विशेश्वरगंज और निरीक्षक रंजीत यादव को प्रभारी चौकी समतलिया से निरीक्षक अपराध रूपईडीहा बनाया गया है।

पुलिस अधीक्षक क़े अचानक फेर बदल से लापरवाह पुलिस कर्मियों मे बड़ी हलचल देखने को मिल रही है।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading