गुलशन परूथी, ग्वालियर (मप्र), NIT:
प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ग्वालियर श्री पी सी गुप्ता के निर्देशन एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री आशीष दवंडे के मार्गदर्शन में न्यायोत्सव विधिक सेवा सप्ताह के अंतर्गत पिन्टोपार्क तिराहे पर निर्माण श्रमिकों के मध्य जाकर विधिक जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया। न्यायोत्सव विधिक सेवा सप्ताह का समापन 9 नवम्बर को मैराथन दौड़ एवं विधिक जागरूकता प्रदर्शनी के साथ होगा।
पिंटो पार्क तिराहे पर शुक्रवार को आयोजित हुए विधिक जागरूकता शिविर के माध्यम से निर्माण श्रमिकों को निशुल्क विधिक सहायता, असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों के लिए विधिक सेवायें, श्रमिकों के विरुद्ध अपराध प्रकोष्ठ, आयुष्मान कार्ड, भवन एवं अन्य सन्निर्माण में लगे श्रमिकों के लिए श्रमिक कार्ड, संबल योजना, श्रम विद्यालय में प्रवेश की प्रक्रिया आदि के संबंध में जानकारी दी गई।
शिविर में जिला विधिक सहायता अधिकारी श्री दीपक शर्मा, सहायक श्रमायुक्त श्रीमती संध्या सिंह, चीफ लीगल एड डिफेंस काउंसिल श्री अरविन्द चौहान, श्रम निरीक्षक श्री यतेन्द्र सिंह भदौरिया व श्रम निरीक्षक श्री राहुल दोहरे ने उपस्थित होकर श्रमिकों को विधिक सेवाओं के साथ शासन की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी।
विधिक जागरूकता के लिए 9 नवंबर को मैराथन दौड़
कार्यपालक अध्यक्ष मध्यप्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के आदेशानुसार विधिक सेवा सप्ताह के उपलक्ष्य में 4 नवम्बर से 9 नवम्बर तक न्यायोत्सव- विधिक साक्षरता सप्ताह आयोजित किया जा रहा है। इसका समापन 9 नवंबर को विधिक जागरूकता मैराथन एवं विभागीय प्रदर्शनी के साथ होगा।
विधिक जागरूकता मैराथन दौड़ (रन एण्ड वॉक फॉर जस्टिस) 9 नवंबर को प्रातः 7:30 बजे नवीन जिला न्यायालय परिसर से प्रारंभ होकर – अलकापुरी- गोविन्द पुरी- यूनिवर्सिटी रोड़ तिराहा -गांधी रोड़- होटल तानसेन बत्ती से एस पी ऑफिस- यूनिवर्सिटी तिराहा- हाईकोर्ट- अलकापुरी- गेट नंबर 2 नवीन न्यायालय परिसर में आकर समाप्त होगी। उसके बाद न्यायालय परिसर में विधिक जागरूकता प्रदर्शनी के साथ न्यायोत्सव विधिक सेवा सप्ताह का समापन होगा।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.