मुबारक अली, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर (यूपी), NIT:
आई0जी0आर0एस0 जनसुनवाई-समाधान पोर्टल जिसमें जनता द्वारा अपनी समस्या शिकायत के लिए ऑनलाइन आवेदन की व्यवस्था मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार शासन द्वारा की गयी है। जिसकी समीक्षा स्वंय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा प्रत्येक माह की जाती है तथा प्रत्येक जनपद का मासिक मूल्यांकन कर प्रत्येक माह रैंकिग का निर्धारण मुख्यमंत्री के आदेशानुसार शासन स्तर पर किया जा रहा है।
पुलिस अधीक्षक राजेश एसo के कुशल नेतृत्व एवं मनोज कुमार अवस्थी अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के कुशल निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी कार्यालय के कुशल पर्यवेक्षण में जनपद स्तर पर आई0जी0आर0एस0 प्रभारी निरीक्षक सर्वेश कुमार शुक्ला व सहायक हे0का0 मिर्जा जुबेर बेग, म0का0 सुमन भारद्वाज, का0 ललित, म0का0 पूजा, द्वारा त्वरित कार्यवाही करायी जा रही है।
जिसके क्रम में माह अक्टूबर-24 में कुल 2509 शिकायतें आई0जी0आर0एस0 जनसुनवाई – समाधान पोर्टल पर प्राप्त हुए जिसमें आई0जी0आर0एस0 प्रभारी सर्वेश कुमार शुक्ला ने पूरे माह प्रत्येक दिवस 24 घंटे निरंतर अथक प्रयास कर संबंधित थानों से आवेदक की समस्या का निराकरण कराते हुए गुणवत्ता पूर्ण आख्या प्राप्त कर विशेष रुचि लेकर जांचों की गुणवत्ता पूर्ण आईजीआरएस संदर्भों को निर्धारित समयावधि में पोर्टल पर अपलोड कराया गया।
जिसके परिणाम स्वरुप जनपद शाहजहाँपुर को प्रदेश स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त हुआ जिसमें जनपद को पूर्णाक 125 में से 125 अंक प्राप्त हुएं तथा जिसमें जनपद के 23 थानो में से 23 थानों को प्रदेश स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। जिसमें विनय कुमार, डिस्ट्रिक कोर्डिनेटर, सीसीटीएनएस द्वारा अतिरिक्त समय देकर अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया गया। पुलिस अधीक्षक राजेश एसo ने उत्साहवर्धन करते समस्त कर्मियों को 5-5 हजार के नगद पुरुस्कार से पुरस्कृत किया गया।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.