मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:
ज़िला कांग्रेस कमेटी बुरहानपुर (अल्पसंख्यक विभाग बुरहानपुर) के तत्वाधान में ज़िला कांग्रेस कमेटी बुरहानपुर के अध्यक्ष रिंकु टांक के जन्म दिन के अवसर पर गुल मोहर मार्केट में ऑल इंडिया मुशायरे का आयोजन बुरहानपुर के पूर्व विधायक हमीद क़ाज़ी की सदारत और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सलीम भाई कॉटन वाला,, आरिफ़ मेकेनिक की कन्वीनरशिप में मुनअकिद हुआ।
इस मुशायरे में ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय अध्यक्ष, देश के अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त शायर एवं राज्यसभा सांसद ईमरान प्रतापगढ़ी की मंशा अनुसार उर्दू सहाफ़त (पत्रकारिता) की तारीख में पहली बार भारतीय उर्दू पत्रकारिता के शिखर पुरुष शहीद मोहम्मद बाकिर की स्मृति में प्रदेश के 03 उर्दू सहाफियों (पत्रकारों) में सर्वश्री डॉक्टर मेहताब आलम भोपाल,, इक़बाल अंसारी आईना बुरहानपुर एवं अकील आज़ाद बुरहानपुर को उर्दू सहाफ़त में तीनों के उल्लेखनीय योगदान और ख़िदमात के लिए शहीद मोहम्मद बाकिर अवार्ड से सम्मानित किया गया।
इस आल इंडिया मुशायरा में स्थानीय शायरों के साथ साथ देश के ख्यातिनाम शायर एवं शायरात ने शिरकत की। रात्रि लगभग 04.30 बजे तक चले इस आल इंडिया मुशायरे में शायर और शायरात ने अपनी शायरी एवं गजलों से बाज़ौक सामाइन को बांधे रखा। मकामी शायर और शिक्षक सैयद रियासत अली रियासत की तिलावते कलामे पाक से शुरू हुए इस मुशायरे में मालेगांव के शायर अल्ताफ़ ज़िया ने बारगाहे रिसालत सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम के हुज़ूर में नाते पाक का नज़राना पेश किया।
इस मुशायरा में देश के प्रसिद्ध शायर हाशिम फिरोज़ाबादी, अल्ताफ़ ज़िया (मालेगांव), डॉक्टर अंजुम बाराबंकी(भोपाल), वाहिद अंसारी, साकिब जुनैदी, शायरात में सबीहा असर भोपाल,, सरिता सरोज गोंदिया के अलावा स्थानीय शायरों में बुरहानपुर के अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त शायर नईम खादिमी, शऊर आशना, ताहिर नक्काश, ताज मोहम्मद ताज, जमील असगर आदि ने अपने कलाम से नवाज़ा। मुशायरा के मुख्य अतिथि कैलाशचंद्र शर्मा, रुपिंदर सिंह कीर,इंद्रसेन देशमुख, पवन लाठ आदि थे।
वहीं कांग्रेस के अनेक पार्षद और कांग्रेसी नेता, कार्यकर्तागण में प्रमुख रूप से पार्षद अब्दुल्लाह अंसारी, हमीद उल्ला खान डायमंड, जहीर अब्बास मोमिन,आरिफ खान, आसिफ खान, एहफाज मीर(मूज्जू मीर), शाहिद बंदा, हफीज़ मंसूरी लालबाग, सैयद इसहॉक अली, वाजिद इकबाल, असगर चौधरी, शहजाद नूर, अल्पसंख्यक ज़िला अध्यक्ष डॉक्टर इमरान खान, असलम खान, उज़ैर नक्काश अंसारी, नफीसुद्दीन सिद्दीकी, नज़ीर अंसारी, हाजी जिया उल हक, शेख रइस, शब्बीर बैग, रईस अंसारी, ओवैस क़ाज़ी सहित कई कांग्रेसी नेता एवं समाजसेवी उपस्थित थे।कार्यक्रम का प्रारंभिक संचालन बुरहानपुर के प्रख्यात शायर एवं नाज़िमे मुशायरा शऊर आशना ने किया, जबकि विधिवत संचालन मालेगांव के युवा शायर ईमरान राशिद ने किया।
कार्यक्रम के प्रारंभ से पूर्व कांग्रेस जिला अध्यक्ष रिंकु टांक एवं मंच आसीन सभी अतिथियों का गर्म जोशी के साथ स्वागत किया गया। वहीं बुरहानपुर के युवा मराठा नेता इंद्रसेन देशमुख को मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी भोपाल में प्रदेश सह सचिव नियुक्त होने पर उनका स्वागत किया गया। अल्पसंख्यक कांग्रेस के बेबाक रहनुमा डॉक्टर फरीद क़ाज़ी ने स्वागत भाषण देते हुए इस आयोजन के उद्देश्यों पर प्रकाश डाला। इसी के साथ सर्वश्री डॉक्टर मेहताब आलम,, इक़बाल अंसारी और अकील आज़ाद को हज़ारों लोगों की मौजूदगी में सम्मानित किया गया।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.