इटवा में प्रीमियर लीग सीजन 2 फाइनल का समापन, इंटरनल प्लम्बिंग गौरडीह ने नोबेल हॉस्पिटल को हराकर जीती ट्रॉफी, 6 रनों से दी मात | New India Times

निहाल चौधरी, इटवा/सिद्धार्थ नगर (यूपी), NIT:

New India Times

इटवा के माता प्रसाद जायसवाल इंटर कॉलेज के मैदान पर आयोजित इटवा तहसील प्रीमियर लीग सीजन 2 का समापन रंगारंग कार्यक्रमों के बीच हुआ। टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला इंटरनल प्लम्बिंग गौरडीह और नोबेल हॉस्पिटल इटवा के बीच खेला गया, जिसमें इंटरनल प्लम्बिंग गौरडीह ने शानदार जीत हासिल कर चैंपियन का खिताब अपने नाम किया। मुख्य अतिथि रिजवान बिल्डर, डॉ. नादिर सलाम और पूर्व प्रधान अनीस अहमद ने विजेता टीम को ट्रॉफी प्रदान की।

इटवा में प्रीमियर लीग सीजन 2 फाइनल का समापन, इंटरनल प्लम्बिंग गौरडीह ने नोबेल हॉस्पिटल को हराकर जीती ट्रॉफी, 6 रनों से दी मात | New India Times

इंटरनल ने खड़ा किया 79 रनों का चुनौतीपूर्ण स्कोर

फाइनल मैच का टॉस नोबेल हॉस्पिटल ने जीता और पहले गेंदबाजी का फैसला किया। इंटरनल प्लम्बिंग गौरडीह की टीम ने 6 ओवरों के इस मैच में 5 विकेट खोकर 79 रन बनाए, जिससे नोबेल हॉस्पिटल को 80 रनों का लक्ष्य मिला। इंटरनल की ओर से शिवम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 19 गेंदों पर 4 छक्कों की मदद से 38 रन बनाए। गेंदबाजी में नोबेल के कृष्णा यादव ने तीन विकेट और मोहम्मद मुर्तुजा ने दो विकेट लिए।

इटवा में प्रीमियर लीग सीजन 2 फाइनल का समापन, इंटरनल प्लम्बिंग गौरडीह ने नोबेल हॉस्पिटल को हराकर जीती ट्रॉफी, 6 रनों से दी मात | New India Times

रोमांचक फाइनल में नोबेल हॉस्पिटल को 6 रन से हार का सामना

80 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नोबेल हॉस्पिटल की टीम ने संघर्षपूर्ण खेल का प्रदर्शन किया। लेकिन जीत 7 रन की दूरी पर रह गई, और टीम 8 विकेट खोकर 73 रन ही बना सकी। नोबेल की ओर से प्रदीप ने 20, कृष्णा यादव ने 18 और जहीर खान ने 12 रन बनाए। इंटरनल की ओर से शिवम ने 3 विकेट और सतेंद्र ने 2 विकेट लेकर मैच में महत्वपूर्ण योगदान दिया।

इटवा में प्रीमियर लीग सीजन 2 फाइनल का समापन, इंटरनल प्लम्बिंग गौरडीह ने नोबेल हॉस्पिटल को हराकर जीती ट्रॉफी, 6 रनों से दी मात | New India Times

मैन ऑफ द टूर्नामेंट का सम्मान मोहम्मद मुर्तुजा को पूरे टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन करने के लिए मोहम्मद मुर्तुजा को मैन ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब मिला, जबकि फाइनल के मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार शिवम को दिया गया। टूर्नामेंट के दौरान हुए सेमीफाइनल में नोबेल हॉस्पिटल ने जनहित कल्याण सेवा को हराकर और इंटरनल ने आदर्श की टीम को पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया था।

New India Times

सम्मान समारोह में अतिथियों की उपस्थिति

पुरस्कार वितरण समारोह के दौरान अध्यक्ष नईम खान, उपाध्यक्ष निहाल चौधरी, शमशुजुहा, जीशान, कमर, अली मुर्तुजा, अशफाक, आशीष, सबरे आलम, बिलाल अहमद सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे, जिन्होंने विजेता और उपविजेता टीमों का हौसला बढ़ाया।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading