यूसुफ खान, ब्यूरो चीफ, धौलपुर (राजस्थान), NIT:
राज्य सरकार के निर्देशानुसार परियोजना धौलपुर की आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं का पोषण भी पढ़ाई भी विषय पर जिला परिषद सभागार में प्रशिक्षण आयोजित किया गया। प्रशिक्षण में जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी आव्हाद निवृत्ती सोमनाथ ने आईसीडीएस कार्मिकों को सम्बोधित करते हुए कहा कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता किसी भी क्षेत्र की सामाजिक विकास की महत्वपूर्ण कड़ी है। बच्चे का पोषण प्रारम्भिक बाल्यावस्था शिक्षण की गुणवत्ता बच्चे के समग्र भविष्य को तय करती है। बच्चे के शुरुआती वर्ष में ही उसके सम्पूर्ण मस्तिष्क का विकास होता है अतः इसी अवधि के दौरान उसको व माँ को दिया पोषण, बच्चे को दी गयी पूर्व शाला शिक्षा तथा स्वच्छता के विषय में डाली गई अच्छी आदतें बच्चे के विकास की बेहतर नींव तैयार करते हैं। प्रत्येक कार्यकर्ता शिशु के विकास क्रम में अपनी महत्ता को समझते हुए अच्छे प्रकार से कार्य करें। इस अवसर पर सीईओ जिला परिषद ने प्लास्टिक के दुष्प्रभाव पर चर्चा करते हुए सभी कार्मिकों को यह शपथ दिलाई कि अपने घर कार्यस्थल बच्चों तथा परिवेश में प्लास्टिक मुक्त जीवनचर्या विकसित करने की शुरुआत करें जो स्वास्थ्य व पर्यावरण संरक्षण की दिशा में बेहतर कदम होगा। इसके अलावा संविधान की प्रस्तावना पर चर्चा करते हुए कहा कि प्रत्येक भारतीय नागरिक संविधान के प्रति समझ विकसित करें। उन्होंने सरकार द्वारा आंगनबाड़ी केंद्रों के विकास हेतु उठाए कदमों एवं नई शिक्षा नीति में पूर्व बाल्यावस्था शिक्षा के महत्व पर विस्तार से चर्चा की इसके साथ ही उन्होंने मिशन उत्कर्ष जिले के रूप में पीरामल द्वारा कौशल विकास कार्यक्रम एनिमिया कार्यक्रम पर चर्चा की सीडीपीओ भूपेश गर्ग ने पोषण भी पढ़ाई भी कार्यक्रम की संकल्पना पर प्रकाश डाला तथा आंगनबाड़ी कार्मिकों को साप्ताहिक कैलेंडर नवचेतना आधारशिला बच्चों के शिक्षण सामान्य घरेलू सामग्री से बच्चों के खिलोने पोषण अभियान के विविध आयामों बच्चे के विकास के सोपानों पर चर्चा की। इस मौके पर राष्ट्रीय आयुर्वेद संस्थान से डॉ गजेंद्र वैष्णव ने आयुर्वेद के माध्यम से अनेमिया नियंत्रण पर चर्चा की प्रशिक्षण में महिला पर्यवेक्षक प्रभा झा इंदु सक्सेना ममता जैन सहायक लेखाधिकारी मांगीलाल आर्य लोकेश कुशवाह धर्मेंद्र कुशवाह निकिता शर्मा तथा मनियां बरहमोरी धौलपुर सिटी तथा ग्रामीण क्षेत्र की लगभग 115 आंगनवाड़ी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.