आसिम खान, ब्यूरो चीफ, छिंदवाड़ा (मप्र), NIT:
म.प्र.राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण जबलपुर के निर्देशानुसार न्यायोत्सव विधिक सेवा सप्ताह कार्यक्रम अंतर्गत विधिक सेवा जागरूकता बाइक रैली का शुभारंभ प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण छिन्दवाड़ा श्री सुशांत हुद्दार द्वारा हरी झंडी दिखाकर किया गया। बाईक रैली में पैरालीगल वालेंटियर, लीगल एड डिफेंस काउंसेल्स, पैनल अधिवक्तागण, न्यायालयीन/विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारीगण तथा स्वयंसेवी संगठन के सदस्यों द्वारा बाईक में विधिक सेवा जागरूकता से संबंधी स्लोगन लिखी तख्तियां लगाई गई।
विधिक सेवा जागरूकता बाइक रैली न्यायालय परिसर छिंदवाड़ा से ई.एल.सी. चौक, जिला चिकित्सालय, जेल तिराहा, बस स्टैण्ड, बैल बाजार, पाटनी पेट्रोल पंप, व्ही.आई.पी.रोड, खजरी चौक, आई.टी.आई. मार्ग होते हुए परासिया चौक, सत्कार तिराहा, कलेक्ट्रेट मार्ग होते हुए वापस जिला न्यायालय परिसर में समाप्त हुई।
कार्यक्रम के शुभारंभ अवसर पर विशेष न्यायाधीश छिंदवाड़ा श्री मोहित दीवान, जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण छिंदवाड़ा श्री प्रेमपालसिंह ठाकुर, जिला न्यायाधीशगण श्रीमती तृप्ति पाण्डेय, श्री संकर्षण प्रसाद पाण्डेय, श्री अभिषेक नागराज, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट छिंदवाड़ा श्री शिवमोहर सिंह, श्री राहुल जैन, श्रीमती ज्योति बरकड़े, श्री गोपाल जाटव, सुश्री संयोगिता खत्री, सुश्री अक्षिता शुक्ला, सुश्री अवनि व्यास व न्यायिक मजिस्ट्रेट सुश्री प्रीति राठौर उपस्थित थे।
जिला जेल छिंदवाड़ा में विधिक जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन-न्यायोत्सव विधिक सेवा सप्ताह कार्यक्रम अंतर्गत जिला जेल छिंदवाड़ा में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में लीगल एड डिफेंस काउंसिल के डिप्टी चीफ श्री देवकरण ठाकरे, असिस्टेंट श्री राहुल तिवारी, श्रीमती शबनम शुक्ला द्वारा बंदियों को विधिक सहायता मामले की प्रगति से अवगत कराया गया तथा बंदियों के अधिकारों के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.