गुलशन परूथी, ग्वालियर (मप्र), NIT:
शेयर मार्केट में इन्वेस्टमेंट के नाम से ठगी करने वाली राजस्थान की अंतराज्यीय गैंग का शातिर आरोपी उदयपुर से अपने साथी आरोपी के साथ क्राइम ब्रांच इंदौर की कार्यवाही में गिरफ्तार।
ठग अन्य 11 राज्यों की पुलिस को दे रहा था चकमा, पर इंदौर क्राइम ब्रांच की कार्यवाही में धराया। आरोपीयों ने व्हाट्सएप ग्रुप “USB security” के नाम से बनाकर कुछ ही समय में रुपए दुगना देने के नाम से फरियादी से इन्वेस्टमेंट के रूप में 26 लाख रुपए आनलाईन ट्रांसफर करवाए थे।
आरोपी के बैंक खाते में 6,50,03,005/- रुपए (छः करोड पचास लाख तीन हजार पाँच रुपए) का ट्रांजेक्शन पाया गया। आरोपी के खाते मे देश भर के 11 राज्यों के 28 आवेदको से ठगी की राशि 6,50,03,005/- जमा होना पाई गई।
*फरियादी के अलावा देश की 11 राज्यों के 28 आवेदकों ने, उक्त व्हाट्सएप ग्रुप “USB security” के विरुद्ध NCRP पोर्टल पर शिकायत भी दर्ज करवाई है।
फ्राड इंन्वेस्टीगेशन सेल टीम द्वारा फरियादी अमित उपाध्याय निवासी इंदौर से फ्राड कि संपुर्ण जानकारी लेकर जाँच कि गई जिसमे ज्ञात हुआ कि आवेदक को एक व्हाट्सग्रुप USB security में जोडा गया एंव फरियादी को लगातार व्हाट्सअप चेटिंग एंव व्हाट्सअप काँलिग के माध्यम से लुभावने वादे एंव पैसा डबल करने के नाम पर विभिन्न बैंक खातो में फरिदायी से 26,50,000/- रुपए जमा करवा लिए।
आवेदक द्वारा रूपए जमा करने के बाद जब अनावेदक से रुपया वापस करने का मांग कि गई तो रुपए निकालने के नाम पर आवेदक को और अधिक रूपए जमा करने को कहा गया आवेदक द्वारा मना करने पर अनावेदक ने अपने व्हाट्सअप मोबाईल नंबर बंद कर लिए एवं फरियादी से पुरी तरह से संपर्क तोड दिया। फरियादी की शिकायत पर थाना अपराध शाखा इंदौर में अपराध 113/24 धारा 318(4), 316(5), 11(4), 3(5) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध किया गया।
प्रकरण की जाँच में अनावेदकों के मोबाईल नंबर धारको एंव उन बैंक खातो की जानकारी प्राप्त कि जिसमे फरियादी द्वारा रुपए जमा किए थे, जिसमे एक खाता एसबीआई बैंक रतलाम का पाया गया जिसकी जाँच करते उक्त खाते में 6,50,03,005/- रुपए (छः करोड पचास लाख तीन हजार पाँच रुपए) का ट्रांजेक्शन पाया गया जिसका खाता धारक 01. विनय यादव पिता हरिओम यादव जिला रतलाम का होना पाया गया जिसे रतलाम से पकडकर प्रकरण मे गिऱफ्तार कर पूछताछ करते आरोपी द्वारा अपने अन्य साथी का नाम पता बताया जिस पर थाना अपराध शाखा कि टीम द्वारा प्रकरण के अन्य आरोपी 02. राहुल यादव पिता महेन्द्र कुमार यादव निवासी उदयपुर राजस्थान को उदयपुर राजस्थान से पकडकर गिरफ्तार किया गया।
आरोपीयों को न्यायालय में पेश करते हुए पुलिस रिमांड में आरोपी से पूछताछ की जा रही है। प्रकरण में आरोपीयों के विरुद्ध विवेचना के आधार पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। प्रकरण की जांच करते पाया गया कि आरोपीयों के द्वारा देश के 11 राज्यों के 28 अन्य आवेदकों के साथ भी ठगी की गई है जिसके संबध में आवेदकों के द्वारा NCRP पोर्टल पर शिकायत की गई है जिसके संबध में उक्त दीगर राज्यों के आवेदकों से जानकारी लेकर कार्यवाही की जा रही है।
साइबर एडवाइजरी:-
(1) अच्छे मुनाफे के लालच में शेयर एडवाइजरी कंपनी की विश्वसनीयता की जांच किए बिना कभी भी इन्वेस्टमेंट न करें।
(2) ट्रेडिंग हेतु “सेबी” द्वारा समय समय पर जारी निर्देशों एवं नियमों का पूरा ध्यान रखें।
(3) अपने ट्रेडिंग डीमेट अकाउंट के आईडी –पासवर्ड अनजान व्यक्ति से साझा न करे।
(4) सोशल मीडिया ग्रुप में दिखाए गए लुभावने ऑफर्स के लालच में आकर किसी भी टेलीग्राम, व्हाट्सअप, इंस्टाग्राम, फेसबुक आदि में प्राप्त फर्जी लिंक पर क्लिक न करें और फर्जी लिंक माध्यम से प्राप्त apk software को भी डाउनलोड न करे।
(5) किसी भी तरह से फ्रॉड होने पर तत्काल अपने नजदीकी थाने या NCRP पोर्टल/1930 पर कॉल या क्राइम ब्रांच इंदौर पुलिस की साईबर हेल्पलाइन 7049124445-7049124444 पर कॉल करे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.