रहीम शेरानी हिन्दुस्तानी, ब्यूरो चीफ, झाबुआ (मप्र), NIT:
झाबुआ जिला जनपद पंचायत अध्यक्ष एवं कांग्रेस की दबंग नेता जिले की प्रथम नागरिक अध्यक्ष श्रीमती सौनल जसवंत भाबोर पर कातिलाना हमला। जिला जनपद अध्यक्ष श्रीमती सौनम जसवंत भाबर, कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष निर्मल मेहता, आशीष भूरिया, गौरव सक्सेना, माना भुरिया, जसवंत भाबर, प्रदेश प्रवक्ता साबिर फिटवेल आदि की उपस्थिति में जिला जनपद कार्यालय पर प्रेसवार्ता कर अपनी आपबीती से पत्रकारों को रूबरू करवाया।
जिला जनपद अध्यक्ष सौनम जसवंत भाबर ने बताया कि में और मेरा परिवार मायके गुजरात के कठला दिपावली पर परिजनों से मिलने गये थे उधर से आते वक्त अज्ञात बदमाशों द्वारा पीछा करते हुए हमारी गाड़ी पर पथराव किया जिसमें मेरे पति को चोट आई।
पथराव करने के बाद भी बदमाशों ने तीन चार बाइक पर सवार होकर हमारा पीछा किया वह तो गनीमत रही की हमने गाड़ी नहीं रोकी नहीं तों हमें जान से मार देते। कातिलाना हमला होने के बाद जिला जनपद अध्यक्ष सौनम भाबर ने कहा कि मुझे सुरक्षा गार्ड उपलब्ध कराया जाए।
कांग्रेस के पूर्व जिला अध्यक्ष निर्मल मेहता ने प्रेस वार्ता में भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कांग्रेस की जिला पंचायत अध्यक्ष हैं इसलिए इन्हें सुरक्षा गार्ड नहीं दिया जा रहा है अन्य जगहों पर सुरक्षा गार्ड हैं सरकार को इस पर ध्यान देना चाहिए जिला जनपद अध्यक्ष सौनम भाबर की सुरक्षा के लिए सरकार को सुरक्षा गार्ड उपलब्ध कराना चाहिए जिससे उनकी सुरक्षा हो सके 44 घंटे बित जाने के बाद भी पुलिस बदमाशों का सुराग नहीं लगा पाई है।
जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है की मध्य प्रदेश में कानून व्यवस्था क्या है। जिला कांग्रेस कमेटी ने जिला जनपद अध्यक्ष सौनम भाबर, पर हुए कातिलाना हमले की निंदा की है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.