यूसुफ खान, ब्यूरो चीफ, धौलपुर (राजस्थान), NIT:
लगभग 15 गाँव के लोगों को आवागमन में हो रही परेशानी प्रशासन का नहीं है कोई ध्यान बाड़ी वामनी नदी पर बने संतनगर पुल के ऊपर से निकल रही ईंटों से भरी ट्राॅली पलट गई। जिसमें चालक एवं उसका साथी ट्रैक्टर ट्राॅली के साथ नदी में भरे पानी में गिर गए जिनको वहां मौजूद राहगीरों द्वारा पानी से बाहर निकाल लिया गया। ट्रैक्टर चालक व उसके एक साथी को कुछ चोटें आई हैं ज्ञातव्य हो कि वामनी नदी के ऊपर संतनगर के पास बना ये पुल भारी बारिश के दौरान रामसागर तालाब की रपट से निकलने वाले अत्यधिक पानी के कारण क्षतिग्रस्त हो गया था जिसे प्रशासन द्वारा उसी समय बंद करवा दिया जो कि विशनगिरि बाबा के लक्खी मेले के दौरान भी बंद था।
इस पुल को मामूली मरम्मत के बाद दीपावली त्यौहार पर आवागमन के लिए खोल दिया गया लेकिन आज इसके ऊपर से निकल रही ईंटों से भरी ट्रैक्टर ट्राॅली पलट गए। इस पुल की तरफ प्रशासन का कोई ध्यान नहीं हैं। चूंकि “बाड़ी से प्रसिद्ध पर्यटन स्थल संतनगर होते हुए जिले के बड़े धार्मिक स्थल विशनगिरि बाबा मंदिर तक जाने वाली इस सड़क” से लगभग 15 गाँव के ग्रामीणों आवागमन रहता है। पुल बंद होने के कारण ग्रामीणों, विशनगिरि बाबा मंदिर पर जाने वाले यात्रियों एवं संतनगर जाने वाले पर्यटकों को लगभग 20 किमी. का चक्कर लगाकर जाना पड़ता है।
बारिश को बंद हुए लगभग दो महीने बीत चुके हैं लेकिन प्रशासन द्वारा इस पुल को बनवाने के लिए कोई सुध नहीं है। अगर इसी तरह ग्रामीण क्षतिग्रस्त पुल से निकलते रहे तो किसी दिन बड़ा हादसा होने की आशंका है। इसलिए प्रशासन द्वारा पर्यटन स्थल संतनगर, धार्मिक स्थल विशनगिरि बाबा मंदिर एवं लगभग 15 गाँव के ग्रामीणों की इस विकट समस्या को मद्देनजर रखते हुए इस नदी पर नया पुल बनाए जाने की आवश्यकता है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.