अब्दुल वाहिद काकर, ब्यूरो चीफ, धुले (महाराष्ट्र), NIT:
दोडाईचा के हस्ती पब्लिक स्कूल और जूनियर कॉलेज संचालित हस्ती चैरिटेबल ट्रस्ट ने एजुकेशन वर्ल्ड, दिल्ली द्वारा आयोजित समारोह में तीन राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कार हासिल किए हैं।
हस्ती पब्लिक स्कूल को ‘बजट प्राइवेट स्कूल’ श्रेणी में अखिल भारतीय स्तर पर 23वां स्थान मिला है। इसके अलावा, स्कूल को महाराष्ट्र में 10वां और धुले जिला में पहला स्थान भी मिला है। हस्ती गुरुकुल स्कूल को ‘STEM एजुकेशन एक्सीलेंस’ के लिए भी सम्मानित किया गया है।
यह उपलब्धि स्कूल की गुणवत्तापूर्ण अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा और छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए किए गए प्रयासों की मान्यता है। हस्ती स्कूल के प्रमुख मदनभाऊ जैन, हस्ती चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष किशोर जैन सहित सभी शिक्षकों और कर्मचारियों ने इस उपलब्धि पर खुशी व्यक्त की है।
इससे पहले भी हस्ती स्कूल को अर्ली चाइल्डहुड एजुकेशन एसोसिएशन और आईडीए एजुकेशन से राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कार मिल चुके हैं।
हस्ती स्कूल को मिले ये राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कार स्कूल के लिए बड़ी उपलब्धियां हैं। यह स्कूल क्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है और इस तरह के सम्मान स्कूल के प्रयासों को और मजबूत बनाते हैं: कैलाश जैन, अध्यक्ष हस्ती स्कूल समित।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.