हनीफ खान, ब्यूरो चीफ, मिर्जापुर (यूपी), NIT:
करमा सोनभद्र स्थानीय विकासखंड करमा अंतर्गत ग्राम पगिया में रजा मेमोरियल पब्लिक स्कूल के प्रांगण में एक हसीन रात जश्ने ग़ौसुल वरा कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया जिसकी सदारत हाफिज व कारी शरीफ अहमद खान ने की और
जलसे की कयादत वकील अहमद खान व शकील अहमद खान ने की निजामत मौलाना दानिश रजा व हाफिज अफसर ने की। इस मौके पर खुसुशी खीताब करते हुए मौलाना हिफाजत हुसैन खान ने कहा कि औलिया एकराम खुदा के नेक बंदे होते हैं जिनको दुनिया में किसी किस्म का कोई खौफ है ना कोई गम है औलिया एकराम की मोहब्बत दर हकीकत अल्लाह की मोहब्बत है।
मौलाना पैगाम किछौछवी ने कहा कि औलिया इकराम की बरकत से खुदा बंदों की हाजत पूरी करता है और उनकी दुआओं से तकदीर बदल जाती है और दुनिया फायदा उठाती है हाफिज शरीफ खान ने कहा कि बुजुर्गाने दिन ने हमेशा मोहब्बत और भाईचारगी का पैगाम दिया है और साथ ही साथ इल्म की रोशनी पर जोर दिया। इस मौके पर मौलाना शहजाद रामगढ़ हाफिज मुख्तार किगरी मौलाना जैनुल आबेदीन शाहगंज हाफिज शकीरा रजा शाहगंज ने नाते पाक का नजराना पेश किया। इस मौके पर पगिया, बारी, खैराही डीलाही आदि जगह के सैकड़ों मुस्लिम बंधु उपस्थित रहे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.