संदीप शुक्ला, लखनऊ, NIT; अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज द्वारा इलाहाबाद में एक गोष्ठी का आयोजन 6 जनवरी 2017 को गेस्ट हाउस में किया गया।जिसमें प्रशासनिक, पुलिस, न्याय, अभियोजन, बैंक, रेलवे, व्यापार कर आदि विभिन्न सेवाओं से जुड़े अधिकारियों ने भाग लिया। पुलिस महानिदेशक अभियोजन एवं भर्ती बोर्ड श्री सूर्य कुमार शुक्ल IPS, पुलिस महानिदेशक आवास निगम श्री पी.के. तिवारी IPS, पुलिस महानिरीक्षक श्री आर.के. चतुर्वेदी,I PS वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री सुभाष दुबे, IPS , पु.अ. श्री दयानंद मिश्रा IPS, मुख्य विकास अधिकारी श्री प्रशांत शर्मा IAS, संयुक्त निदेशक कोषागार श्री अशोक बाजपेयी, सिविल जज श्री आलोक दुबे, सिविल जज श्री प्रदीप क़ु. शुक्ल, मुख्य कोषाधिकारी प्रवीण क़ु.त्रिपाठी, मेजर श्री विनय मिश्रा, अशोक कुमार शुक्ल IRAS, उप निदेशक शिक्षा श्री सूरज न. मिश्र, अपर मुख्य चिकित्सा अधि. डॉ. डी.के. बाजपेई, पू.मुख्य अभियंता एवं अखिल भारतीय अभियंता संघ के अध्यक्ष श्री शैलेंद्र दुबे, वरिष्ठ पत्रकार श्री रतिभान त्रिपाठी आदि समेत 50 लोग उपस्थित रहे। उपस्थित अधिकारियों ने ब्राह्मण समाज की एक-जुटता, परस्पर सहयोग, संरक्षण एवं मार्ग दर्शन का संकल्प लिया। मत व्यक्त किया गया कि बिना किसी दुसरे धर्म अथवा जाति का विरोध किये हमें अपने समाज की उन्नति के लिए कार्य करना है। अन्य जाति के अधिकारियों के संगठनों की तरह हमें घृणा-द्वेष से दूर रहकर अपना कार्य करना चाहिये। जो अधिकारी जहां है, वह अपने अधिकार क्षेत्र में समाज का सहयोग तथा सकारात्मक दिशा में बढ़ने का मार्ग प्रशस्त करे। सरकारी योजनाओं की जानकारी दे, उत्पीड़न से बचाये और पात्र लोगों को योजनाओं का लाभ दिलाये। विकास, बैंक, समाज कल्याण आदि से जुड़े लोग यह कार्य आसानी से कर सकते हैं। आपस में किसी भी प्रकार का भेद वह चाहे गोत्र, वंश, क्षेत्र का हो या पद और प्रतिष्ठा का समाज के लिए बाधा न बने। दहेज़ रहित विवाह, अधिक से अधिक स्कूल-कॉलेजों का संचालन, होस्टल, सामुदायिक भवनों के निमार्ण कराये जायें। 2012 बैच के आईएस श्री प्रशांत शर्मा ने लखनऊ में MBBS कर रहे 5 निर्धन बच्चों की सम्पूर्ण आर्थिक मदद का जिम्मा भी लिया। अधिकारियों ने अपने-अपने विभाग के लोगों का विवरण संग्रहीत कर एक इलैक्ट्रॉनिक डायरेक्टरी तैयार करने का सुझाव दिया साथ ही ब्रह्म जागृति पत्रिका प्रत्येक परिवार में पहुंचे, जिससे समाज निरंतर हो रही गतिविधियों से अवगत होता रहे। आवाहन एवं मेजर श्री विनय मिश्रा द्वारा व्यवस्थित आतिथ्य का आभार ज्ञापन जुगुल किशोर तिवारी, IPS ने किया। पुनः मिलने के संकल्प के साथ गोष्ठी समाप्त हुई।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.