अली अब्बास, ब्यूरो चीफ, मथुरा (यूपी), NIT:
परिषद के मुख्य संरक्षक एवं अखिल भारतीय तीर्थ पुरोहित महासभा के मुख्य संरक्षक महेश जी पाठक ने आज एक प्रेस वार्ता के माध्यम से जानकारी देते हुए बताया कि इस बार चतुर्वेदियों का क्रिकेट महाकुंभ 5 नवंबर से लेकर 8 नवंबर तक अलंकार स्टेडियम जय गुरुदेव के पास होगा
इसमें एक टीम दुबई से एक मुंबई से एक मथुरा से होगी इन तीनों टीमों की ड्रेस अलग-अलग होगी ब्लू कलर मथुरा का होगा, रेड कलर दुबई का होगा और मुंबई का पीला कलर होगा। तीनों टीमों के कप्तानों की घोषणा हो चुकी है राहुल चतुर्वेदी मथुरा के होंगे, शशिकांत शिबू दुबई के कप्तान होंगे, व मुंबई के मयूर चतुर्वेदी कप्तान होंगे।
विजेता टीम को 51,000 और ट्रॉफी का इनाम दिया जाएगा और उपविजेता टीम को 31,000 रुपए और तीसरी टीम को पुरस्कार के रूप में 21,000 रुपए का इनाम दिया जाएगा
इसके अलावा आयोजन समिति के सदस्य सफेद टी-शर्ट में सभी व्यवस्थाओं को संभालेंगे
परिषद के महामंत्री राकेश तिवारी एडवोकेट ने बताया की व्यवस्थाओं को और सुधार करने के लिए आयोजन समिति का गठन किया गया है यह आयोजन समिति क्रिकेट और मेले की व्यवस्थाओं को देखेगी।
इस समिति में पवन चतुर्वेदी बृज बिहार, मनोज पाठक, नीरज चतुर्वेदी, कमल चतुर्वेदी, श्याम मोनू, संजय चतुर्वेदी, संजीव चतुर्वेदी, अमित पाठक, अनुज पाठक, अनिल पंप, आशीष चतुर्वेदी, गोपाल पाठक, सौरभ चतुर्वेदी, सोनू, बादाम छाप, आशीष चतुर्वेदी दांडी वाले, राजकुमार कप्पू, गोपाल शालिग्राम के अलावा योगेंद्र चतुर्वेदी एडवोकेट को शामिल किया गया है, इसके अलावा सभी पदाधिकारी संरक्षकगण सभी सहयोग में रहेंगे और चुंकी यह चतुर्वेदी समाज का कार्यक्रम है चतुर्वेदी समाज का जो भी बंधु इसमें सहयोग करना चाहता है उसका हार्दिक स्वागत करते हैं।
इसके अलावा 9 तारीख को गोपाष्टमी का मेला होगा, 10 तारीख को अखिल भारतीय विराट कवि सम्मेलन का आयोजन में पुण्य तीर्थ विश्राम घाट पर किया जाएगा। 11 नवंबर को भव्य कंस वध मेला होगा जिसमें चतुर्वेदी समाज के भारत और विदेश में रहने वाले सभी लोग शामिल होंगे। 12 तारीख को देवउठान एकादशी के दिन पुण्यतिथि विश्राम घाट पर भव्य दीपदान होगा और इसके साथ सभी मेले का समापन होगा।
पत्रकार वार्ता में मुख्य रूप से संरक्षक गिरधारी लाल पाठक, पवन चतुर्वेदी बृज विहार, उपाध्यक्ष सोमनाथ चतुर्वेदी, शिवकुमार चतुर्वेदी आयोजन समिति के संजय चतुर्वेदी एल्पाइन, संजय मंत्री, मनोज पाठक, अमित चतुर्वेदी मंत्री, अमित पाठक, कमल चतुर्वेदी, कोषाध्यक्ष प्रवीन चतुर्वेदी निरीक्षक, श्याम मोनू, सौरभ चतुर्वेदी, सोनू, गोपाल पाठक, अनिल चतुर्वेदी पमपम आदि उपस्थित थे प्रेस वार्ता का संचालन परिषद के महामंत्री राकेश तिवारी एडवोकेट ने किया।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.