थाना ऐशबाग पुलिस ने 24 घंटे के अन्दर वाहन चोरों को किया गिरफ्तार व चोरी की एक्टिवा की जप्त | New India Times

जमशेद आलम, ब्यूरो चीफ, भोपाल (मप्र), NIT:

थाना ऐशबाग पुलिस ने 24 घंटे के अन्दर वाहन चोरों को किया गिरफ्तार व चोरी की एक्टिवा की जप्त | New India Times

दिनांक 31/10/2024  को फरियादी संजीव शर्मा पिता स्व.ब्रम्हानंद शर्मा उम्र-43 साल नि. सीनियर MIG 75  पुराना सुभाष नगर ऐशबाग भोपाल थाना उपस्थित आकर रिपोर्ट किया की मेरे घर सीनियर MIG 75 पुराना सुभाष नगर ऐशबाग भोपाल के सामने मैंने अपनी एक्टिवा खड़ी की थी जिसे कोई चोरी कर ले गया है। जिसको मैंने आसपास काफी तलाश किया जो नहीं मिली मेरी होन्डा एक्टीवा स्कूटर रजि क्र. MP-04-SP-1531 इंजन नं JF50E71056044, चेचिस नं ME4JF502EE7056110  लाल कलर, मॉडल  2014 है फिरयादी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अप.क्र. 472/24 धारा धारा 303(2) BNS का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

दिनांक 31/10/24 को फरियादी मयंक मालवीय पिता श्रीमान रज्जन लाल मालवीय उम्र 27 साल निवासी शिवकला होटल के पास यादव जी का मकान हिनोतिया काछियान थाना अशोका गार्डन भोपाल एमपी नगर से अपनी मोटर सायकल से सुभाष नगर ओवर ब्रिज के ऊपर से गाड़ी आ रहा था रोड किनारे खड़े तीन लड़कों में से एक लडूका एकदम फरियादी की मोटर सायकल के सामने आया और मां बहन की गंदी गंदी गालियां देते हुए एक लोहे की छुरी फरियादी के ऊपर घुमाने लगा जिससे फरियादी गिर पड़ा इतने में छुरी अड़ाकर धमकाते हुए बोला कि पैसे निकाल नहीं तो छुरी मार दूंगा।

फरियादी के पहचान वाले सुरेन्द्र सिंह आ गये जिन्होंने पीछे से छुरी घुमाने वाले लड़के को पकड़ लिया फरियादी ने उसके हाथ में रखी छुरी छीनकर एक तरफ पटक दिया तभी थाना ऐशबाग की एफआरव्ही गाड़ी आ गई, फरहान को पकड़ कर व इसके पास से मिली छुरी को जप्त किया कर आरोपी कि विधिवत गिरफ्तारी की गई आरोपी का यह कृत्य अपराध क्र. 469/2024 धारा 296, 126(2), 351(2), 308(4), 3(5) BNS 25 आर्म्स एक्ट का पाया गया पंजीबध्द कर विवेचना मे लिया गया।

पुलिस कार्यवाहीः- घटना की सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया तथा नगरीय पुलिस भोपाल पुलिस उपायुक्त जोन-01 सुश्री प्रियंका शुक्ला तथा अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जोन-1-श्रीमती रश्मि अग्रवाल दुबे व सहायक पुलिस आयुक्त जहांगीराबाद,भोपाल श्री सुनील श्रीवास्तव के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी श्री जितेन्द्र गढ़वाल के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन कर आरोपी की धर पकड़ हेतु टीम को लगाया गया।

पुलिस टीम द्वारा तकनीकी माध्यमों व मुखबिरों की सहायता से सूचना प्राप्त हुई कि दो लड़के हरिराम की बगिया में एक एक्टिवा पर बैठ कर पीछे की नंबर प्लेट तोड़ रहे हैं कि सूचना पर हमराह स्टाफ व गवाहन रवाना होकर हरिराम की बगिया प्रभात चौराहा पहुचां जहां पर देखा कि दो लड़के पेड़ की आड़ में लाल रंग की एक्टिवा की नंबर प्लेट तोड़ रहे थे जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास करने लगे जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा जिनसे नाम पता पूछने पर उन्होंने अपने नाम तौसिफ उर्फ अयान पिता मोह. इब्राहिम उम्र 18 साल 06 माह नि. इरफान भाई का मकान बड वाली मस्जिद जहांगीराबाद भोपाल एवं नाबालिग भोपाल का बताये जिनसे एक्टिवा के संबंध में पूछताछ किया।

जिन्होंने बताया कि उक्त एक्टिवा उनके द्वारा अपने दोस्त फरहान खान के साथ मिलकर पुराना सुभाष नगर में एक मकान के सामने से हम तीनों ने मिलकर चोरी की थी जिसकी नंबर प्लेट तोड़कर हम लोग छिपा रहे थे आरोपी तौसफ व विधि विरूद्ध बालक एवं एक्टिवा को लेकर थाना आया तथा छुऱी से अडबाजी करने पर थाना पर पूर्व से गिरफ्तार शुदा आरोपी फरहान खान आरोपी तौसिफ उर्फ अयान से जप्तशुदा एक्टिवा कब्जा पुलिस लिया गया  व आरोपियों की विधिवत गिरफ्तारी कर आरोपी फरहान खान, तौसीफ को माननीय न्यायालय पेश किया गया व विधि विरूद्ध बालक को किशोर न्यायालय पेश किया गया।

धर पकड़ में शामिल पुलिस टीम:- निरीक्षक जितेन्द्र गढवाल , उनि गयाप्रसाद, उनि गनपत सिंह, सउनि. सतीश कुमार,आर 251 राधेश्याम , आर. 13 नरेन्द्र परिहार , आर.639 मुरारीलाल, आर.3561 सुनील राजपूत, की सराहनीय भूमिका रही।

जप्त मशरुकाः- होन्डा एक्टीवा स्कूटर रजि क्र. MP-04-SP1531 इंजन नं JF50E71056044, चेचिस नं ME4JF502EE7056110 मॉडल 2014 लाल कलर कीमत 25,000/- रूपये।

गिरफ्तार आरोपीः- 1- फरहान खान पिता इरशाद खान उम्र 19 साल निवासी राजीव नगर झुग्गी थाना एमपी नगर भोपाल
2- तौसिफ उर्फ अयान पिता मोह. इब्राहिम उम्र 18 साल 06 माह नि. इरफान भाई का मकान बड वाली मस्जिद जहांगीराबाद भोपाल
3- विधि विरूद्ध बालक

आरोपियों की आपराधिक रिकार्ड:

आपराधिक रिकार्ड अयान उर्फ तौसिफ पिता मोह. इब्राहिम उम्र 18 साल निवासी इरफान भाई का मकान बडवाली मस्जिद के पास जहांगराबद भोपाल
क्रमांक अपराध क्र. अधिनियम और धारा थाना
01 78/2024 379 भादवि जहांगीराबाद
02 51/2024 379 भादवि एमपी नगर
03 162/2024 294, 323, 324, 506, 34 भादवि 25 आर्म्स एक्ट एमपी नगर
04 469/2024 धारा 296, 126(2), 351(2), 308(2), 3(5) BNS 25 आर्म्स एक्ट ऐशबाग
05 472/2024 303(2) BNS ऐशबाग

आपराधिक रिकार्ड:
फरहान खान उर्फ फरहान शाह उर्फ सलमान पिता इरशाद खान उर्फ शाह उम्र 18 साल निवासी हनीफ का मकान राजीव नगर झुग्गी थाना एम पी नगर भोपाल
क्रमांक अपराध क्र. अधिनियम और धारा थाना
01 294/2021 376, 376(2)(N), 376D IPC, 3(1)(w)(ii), 3(2)(v) SC/ST ACT, 5g5l/6 POCSO ACT एमपी नगर
02 64/2024 379 भादवि बागसेवनिया
03 69/2024 356, 379 भादवि बागसेवनिया
04 35/2024 379 भादवि हबीबगंज
05 270/2024 34(2) आबकारी अधिनियम गोविन्दपुरा
06 469/2024 धारा 296, 126(2), 351(2), 308(2), 3(5) BNS 25 आर्म्स एक्ट ऐशबाग
07 472/2024 303(2) BNS ऐशबाग।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading