मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:
बुरहानपुर जिले के भावसा गांव निवासी पत्रकार शकील खान को बीते दिनों दिल्ली में वैश्विक ग्लोबल अवार्ड से सम्मानित किया गया था। दरअसल उन्हें यह सम्मान पत्रकारिता में उत्कृष्ट कार्य करने को लेकर मिला है। इस अवार्ड मिलने से उनके इष्ट मित्रों और परिजनों में खुशी का माहौल है। दिल्ली से बुधवार को अपने गृह ग्राम भावसा पहुंचने पर गांव में बड़ी धूमधाम से शकील खान का स्वागत एवं सत्कार किया गया।
भावसा वन चौकी में पदस्थ वनपाल राजू सोनी, ग्राम पंचायत भावसा के प्रभारी सचिव रफीक तडवी, आरिफ मंसूरी, विश्वनाथ राठौर, सुभाष पाटिल, ऊखा तडवी, ईदबार तडवी, रविंद्र पाटील सहित ग्रामवासियों ने पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया। इस दौरान ग्रामीणों ने मिठाईयां खिलाकर खुशी का इज़हार किया। उनका कहना है कि छोटे से गांव से पत्रकारिता की शुरुआत करके राष्ट्रीय स्तर पर पहचान बनाना अपने आप में गर्व एवं फख्र की बात है। ऐसी कई प्रतिभा है जिन्होंने गांव से निकलकर राष्ट्रीय स्तर पर अपने हुनर और प्रतिभा का लोहा बनवा चुके हैं।
मंसूरी समाज ने भी बड़ी गरमजोशी से किया स्वागत
बुधवार रात 7 बजे पुष्पक बस स्टैंड के पास स्थित चौहान ट्रेवल्स पर पत्रकार शकील खान को बधाईया दी गई। समाजजनों ने बड़ी ही गरमजोशी से स्वागत किया। सभी ने फूलमाला पहना कर उन्हें मिठाई खिलाकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। मंसूरी समाज के पदाधिकारियों ने कहा: मंसूरी समाज में जन्मे शकील खान ने पत्रकारिता की शुरुआत ग्रामीण क्षेत्र से की थी।
ग्रामीण क्षेत्र दुर्लभ इलाकों में पत्रकारिता करने के बाद जिले में अपनी हुनर का लोहा बनवाया है। उन्होंने जन सरोकार, सामाजिक मुद्दों सहित कई ऐसी खबरें प्रकाशित की है, अब शकील खान बुरहानपुर जिले में पत्रकार है। वह समय-समय पर समाज से जुड़ी खबरें भी प्रसारित करते हैं,यह बड़ी खुशी की बात है। इस दौरान मंसूरी समाज के संरक्षक गुलाब मंसूरी, जिलाध्यक्ष गफ्फार मंसूरी, सचिव अयूब मंसूरी, उपाध्यक्ष एडवोकेट जाफर मंसूरी, बबलू मंसूरी, नूर मंसूरी, शमीम मंसूरी,मंजूर मंसूरी, अब्दुल्ला मंसूरी, अहमद बाबा, अजहर मंसूरी उपस्थित थे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.