गुलशन परुथी/मनीष माहौर, ग्वालियर (मप्र), NIT:
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मध्य प्रदेश स्थापना दिवस समारोह में ध्वजारोहण कर राष्ट्रगान के साथ लाल परेड ग्राउंड पर शुभारंभ किया। कार्यक्रम में मंत्री कृष्णा गौर, सांसद आलोक शर्मा, भोपाल महापौर मालती राय, विधायक भगवान दास सबनानी, पूर्व प्रोटेम स्पीकर रामेश्वर शर्मा, मुख्य सचिव अनुराग जैन, पुलिस महानिदेशक सुधीर कुमार सक्सेना, अपर मुख्य सचिव राजेश राजौरा, प्रमुख सचिव संस्कृति शिवशेखर शुक्ला तथा अन्य वरिष्ठ जनप्रतिनिधि व अधिकारी उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री डॉ यादव ने इस अवसर पर सेना द्वारा लगाई गई टैंक तथा अन्य सैन्य व युद्ध उपकरणों और सामग्री पर केंद्रित प्रदर्शनी का अवलोकन किया। मुख्यमंत्री डॉ यादव के सम्मुख आर्मी बैंड द्वारा सुमधुर धुनों की प्रस्तुति दी गई।
मध्य प्रदेश राज्य गान और प्रदेश के राज्यीय खेल मलखंब का प्रदर्शन भी किया गया। कथक नृत्य के रूप में गणेश वंदना से सांस्कृतिक प्रस्तुतियां का क्रम आरंभ हुआ। ईएमई सेंटर भोपाल के मिलिट्री बैंड द्वारा प्रस्तुत देश भक्ति गीतों की धुनों ने कार्यक्रम में उत्साह, उमंग और जोश का संचार कर दिया।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.