मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:
कहावत है कि सब्र का फल मीठा होता है। कुछ दिनों पूर्व जब मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी की उपाध्यक्ष एवं महासचिवों की लिस्ट आई तब से यह कयास लगाए जा रहे थे कि जिले से अब और किस को प्रदेश कांग्रेस में एंट्री मिलेगी। कांग्रेस पार्टी के प्रति सदैव समर्पित रहने वाले शाहपुर विधानसभा क्षेत्र के स्वर्गीय विधायक धैर्यशील राव देशमुख एवं श्रीमती संयोगिता देशमुख के होनहार बेटे एवं मराठा समाज में अपने कामों से लोकप्रिय समर्पित युवा नेता जनाब इंद्रसेन देशमुख की प्रदेश में सह सचिव पद पर नियुक्ति के बाद इस सवाल पर अब विराम लग चुका है। युवा मराठा नेता श्री इंद्रसेन देशमुख की प्रदेश सहसचिव पद पर हुई नियुक्ति से इस बात का अंदाजा लगाया जा सकता है कि कांग्रेस पार्टी में उनकी क़दर आज भी बरक़रार है।
जन चर्चा है कि पार्टी में उनकी खामोशी में की गई सेवाओं का उन्हें प्रतिफल दिया है। हालांकि वह अनेक बार विधायक पद के दावेदार रहे हैं और बड़े नेताओं में श्री दिग्विजय सिंह और एक जमाने में कांग्रेस के माधवराव सिंधिया जैसों दिग्गजों ने विधायक पद के लिए उन की सिफारिश की थी। उक्त नियुक्ति प्रदेश प्रभारी जितेन्द्र सिंह, कमलनाथ, दिग्विजय सिंह, जीतू पटवारी, संजय दत्त एवं अरुण यादव, जिला अध्यक्ष रिंकू टांक की सहमति से हुई है। इस नियुक्ति पर इंद्रसेन देशमुख ने पार्टी शीर्ष नेतृत्व एवं सभी वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं का आभार व्यक्त किया।
उनकी इस नियुक्ति पर पूर्व विधायक हमीद क़ाज़ी, पूर्व विधायक ठाकुर सुरेंद्र सिंह उर्फ़ शेरा भैया, पूर्व विधायक रविंद्र महाजन,अजय रघुवंशी, श्रीमती हर्षराज देवड़ा, उपेंद्र सिंह कीर टोनी भैया, श्रीमती अनीता अमर यादव, अकिल औलिया, रामभाऊ लांडे, हंसराज महाजन, प्रवीण टेंबुरने, मुरली महाजन, गेंदु बाई चौहान, संगठन मंत्री अशोक पाटिल, नूर काजी, गौरी शर्मा, हर्षित ठाकुर, जसलीन कीर, श्रीमती मीनाक्षी महाजन, अमर यादव, संजय चौकसे, निखिल खंडेलवाल, शेख रुस्तम, आरिफ खान, आशीष भगत, असलम खान, नफीसुद्दीन सिद्दीकी, वसीम बक्श, सभी कांग्रेस के पार्षद साथियों, आदि ने हर्ष व्यक्त किया। इंद्रसेन देशमुख ने इस नियुक्ति के पश्चात कहा कि मेरा एक ही दृढ़ निश्चय है कि कांग्रेस पार्टी की रीति नीति और विचार को हर गांव-गांव, घर-घर तक पहुंचाना एवं कांग्रेस पार्टी को और मजबूत करना।
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एडवोकेट संतोष देवताले ने इस नियुक्ति पर क्या प्रतिक्रिया दी
कांग्रेस से जुड़े वरिष्ठ अधिवक्ता, आर्ट ऑफ़ लिविंग के प्रशिक्षक एडवोकेट संतोष देवताले ने इस नियुक्ति पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि: मुझे यह कहने में कोई संकोच नहीं है कि प्रदेश कांग्रेस में सह सचिव जैसे महत्वपूर्ण पद के लिए आपका नाम बहुत ही डिजर्विंग,देर से सही मगर आपको यह जो जिम्मेदारी मिली है वह हर दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है।शहर के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र के एक-एक गाँव के एक एक घर तक इस परिवार की पकड़ रही है और सभी ग्रामीण वासी स्वर्गीय दादी मां दुर्गाबाई देशमुख से लेकर तो इन्द्र सिंह देशमुख के साथ प्यार अपनापन और विश्वास के रिश्ते को निभा रहे हैं क्योंकि आप जिस परिवार से हैं।
उन्होंने लगभग 60 साल पहले से कांग्रेस का दामन विपरित परिस्थितियों में भी सम्हाल कर रखा है और आज तक उस परंपरा का निर्वहन बिना किसी प्रमुख पद पर रहते हुए भी इंद्रसेन बाबू आप ने किया है। मैं मध्य प्रदेश कांग्रेस में प्रदेश सह सचिव पद पर चयन के लिए आपको व जिला अध्यक्ष रिंकू टांक को खूब शुभकामनाएं और बधाई देता हूं। अगर ऐसे जमीन से जुड़े हुए पुराने कार्यकर्ताओं को सम्मान मिलता रहेगा तो निस्संदेह थोड़े संघर्ष के बाद ही सही, मगर आपके नेतृत्व व कार्य काल में कांग्रेस को पुनर्जीवित और अच्छे मुकाम पर ले जाने में आप सफल होंगे। आपको बहुत सारी बधाई।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.