मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:
बुरहानपुर पुलिस के कप्तान एसपी देवेंद्र पाटीदार ने आम नागरिक बनकर अपने परिवार के साथ शहर के फुटपाथी और हाथ ठेला दुकानदारों से सुभाष चौक क्षेत्र से धरतेरस की पूजन सामग्री में लक्ष्मी माता की मूर्ति सिंघाड़े व अन्य सामग्री खरीदी। इस दौरान उन्होंने कहा कि लोकल फार वोकल सिर्फ कहने के लिए नहीं है, इसे अपने जीवन में उतारना भी चाहिए।
वे हर साल दीपावली पर इसी तरह खरीदी कर स्थानीय व छोटे दुकानदारों को संबल प्रदान करने में अपनी भूमिका का निर्वहन करते हैं। उन्होंने कहा कि आम नागरिक भी स्थानीय व छोटे दुकानदारों से सामग्री खरीदें, ताकि उनकी दीपावली भी अच्छे से मन सके। उन्हें भी सालभर में आने वाले इस बड़े त्योहार से काफी उम्मीदें होती हैं। इस दौरान उन्होंने बाजार का निरीक्षण भी किया एवं ट्रैफिक सूबेदार नागेंद्र सिंह को दिशा निर्देश दिए।
सोशल मीडिया पर सपा की हो रही है प्रशंसा
सोशल मीडिया पर बुरहानपुर एसपी की इस पहल का जनता द्वारा स्वागत किया गया है। जनप्रतिनिधियों में कांग्रेस नेता एवं पार्षद अजय उदासी नेकहा कि एसपी बुरहानपुर देवेंद्र पाटीदार ने बहुत बढ़िया बहुत शानदार उदाहरण प्रस्तुत किया है। हमारे बुरहानपुर जिले के माननीय पुलिस अधीक्षक श्री पाटीदार द्वारा स्थानीय व्यक्तियों से ही दीपावली की खरीदारी करना देशभक्ति का सबसे बड़ा उदाहरण है और उन्होंने इसे अपने जीवन में उतारा है और आम जनता को भी दर्शाया है।
देशभक्ति से बढ़कर दूसरा कोई जज्बा नहीं सेल्यूट सर, सेल्यूट आपके विचारों को आपके मार्गदर्शन को और आपके समाज के प्रति सच्ची सोच निश्चित ही राष्ट्र को और मजबूत करेगी आपने बताया स्थानीय व्यक्तियों से खरीदारी कर हम उनका आर्थिक रूप से मजबूत करेंगे उत्साह वर्धन करेंगे और यही लोग हमारे जीवन में हमारे समाज को मजबूत करने में सच्ची सेवा कहलाएगी बहुत-बहुत अभिनंदन बहुत-बहुत बधाई सर जय हिंद जय भारत सलूट आपकी विचारधारा को सैल्यूट।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.