मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:
विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री श्रीमती अर्चना चिटनिस (दीदी) के प्रयासों के परिणाम स्वरूप बुरहानपुर से मध्यप्रदेश-महाराष्ट्र सीमा लोनी तक 8 किलो मीटर मार्ग के 100 करोड़ की लागत से उन्नयन को हरी झंडी मिल गई हैं। स्वीकृति पर क्षेत्रवासियों ने हर्ष व्यक्त कर श्रीमती अर्चना चिटनिस का आभार व्यक्त किया। श्रीमती चिटनिस ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव एवं लोक निर्माण विभाग मंत्री राकेशसिंह का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।
विधायक श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग क्रमांक 347-सी के अंतर्गत बुरहानपुर-खरगोन मार्ग में बुरहानपुर से म.प्र. महाराष्ट्र सीमा लोनी बुरहानपुर मार्ग के उन्नयन कार्य हेतु लगभग 100 करोड़ रूपए की स्वीकृति के लिए लंबे समय से प्रयासरत थी। इस हेतु केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नीतिन गडकरी से दिल्ली में एवं मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव तथा लोक निर्माण विभाग मंत्री राकेश सिंह से मुलाकात कर मांग रखी थी।
जिसके बाद संबंधितों को स्वीकृति के लिए प्राक्कलन तैयार करने के निर्देश दिए थे। साथ ही श्रीमती चिटनिस ने भारत सरकार के सड़क परिवहन व राजमार्ग मंत्रालय के मुख्य अभियंता-क्षेत्रीय अधिकारी आशीष असाटी से मुलाकात कर आगामी कार्यवाही के लिए अनुरोध किया था। जिसके बाद प्राक्कलन भारत सरकार को प्रस्तुत किया गया था।
मार्ग पर स्थित तीन पुलियाओं का होगा नवीन निर्माण
श्रीमती अर्चना चिटनिस ने कहा कि महाराष्ट्र बार्डर (चोरवड़) से टैक्समो पाईप बुरहानपुर तक जर्जर मार्ग के बीच स्थित 3 पुलियाओं पुलिया क्रमांक-01 राधा स्वामी सतसंग के पास, पुलिया क्रमांक-02 ड्रीमलेंड सिटी के पास एवं पुलिया क्रमांक-03 टैक्समो पाईप फैक्ट्री के सामने वाली पुलिया के नवीन निर्माण को भी स्वीकृति मिली हैं। यह तीनों पुलियाएं बहुत ही महत्वपूर्ण है, क्योंकि वर्षाकाल में इस पर बाढ़ की स्थिति निर्मित होने के कारण घंटों महाराष्ट्र से मध्यप्रदेश का संपर्क टूट जाता है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.