डीएम ने जी एफ कॉलेज में मतदाता रजिस्ट्रेशन कार्यक्रम का किया शुभारंभ | New India Times

मुबारक अली, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर (यूपी), NIT:

डीएम ने जी एफ कॉलेज में मतदाता रजिस्ट्रेशन कार्यक्रम का किया शुभारंभ | New India Times

जी एफ कॉलेज में मतदाता रजिस्ट्रेशन कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह ने फीता काट कर तथा गुब्बारे उड़ाकर किया। महाविद्यालय के छात्र मोहम्मद मोनिस ने मतदान के महत्व पर अपने विचार व्यक्त किया। सुषमा स्वराज, नीलेश चौबे और कौशल कुमार ने मतदाता जागरूकता से सम्बंधित समूह गीत प्रस्तुत किया। राज्य स्तरीय ऑनलाइन प्रतियोगिता में महाविद्यालय के हर्ष और लता को प्रथम स्थान प्राप्त करने के लिए जिलाधिकारी द्वारा सम्मानित किया गया।

बीएलओ सुबोध वर्मा और प्रतिभा को भी उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ज़िलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि हम भाग्यशाली हैं कि हमें बिना जाति,धर्म और लिंग-भेद से आजादी मिलने के साथ ही वोट डालने का अधिकार प्राप्त हुआ।

इस कार्यक्रम का उद्देश्य मतदाता सूची में नए वोटर को जोड़ना, मतदाता तथा पहचान-पत्र से सम्बंधित त्रुटियों में सुधार करना और मतदाता को मतदान केंद्र तक पहुंचाना, चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार, चुनाव की तिथि, पहचान पत्र और ईवीएम आदि से भी जागरूक कराना है।

एडीएम प्रशासन संजय कुमार पांडेय ने वोट की महत्ता पर विचार प्रस्तुत किए। प्राचार्य प्रो. मोहसिन हसन खां ने कहा कि स्वस्थ एवं मजबूत लोकतंत्र के लिए मतदान का बड़ा महत्व है। प्रत्येक व्यक्ति को अपना वोट बनवाना चाहिए और मतदान अवश्य करना चाहिए।

जनपद की समस्त 6 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों में कुल 1792 मतदान केन्द्र तथा 2492 मतदेय स्थल विद्यमान है। प्रत्येक मतदेय स्थल पर बी०एल०ओ० तैनात हैं तथा बी०एल०ओ० के कार्यों का पर्यवेक्षण किए  जाने के लिए सभी विधानसभा क्षेत्रों में कुल 256 सुपरवाइजर्स तैनात है।

पुनरीक्षण की विशेष अभियान की तिथियों में प्रत्येक मतदेय स्थल पर बूथ लेविल अधिकारी तथा पदाभिहीत अधिकारी पुनरीक्षण कार्य से सम्बन्धित आवश्यक फार्मों व मतदाता सूची के साथ उपलब्ध रहेंगे। महाविद्यालय के इलेक्टोरल क्लब के नोडल अधिकारी डॉ ख़लील अहमद की देख-रेख में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ।संचालन डॉ मंसूर अहमद सिद्दीकी ने किया।

इस अवसर पर नगर मजिस्ट्रेट प्रवेन्द्र सिंह, एसडीएम ज्ञानेन्द्र सिंह, डीआईओएस हरिवंश कुमार, दीपेन्द्र कौर, निकहत परवीन, महाविद्यालय के समस्त शिक्षक-शिक्षणेत्तर कर्मचारी, एनसीसी, एनएसएस और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading