अशफ़ाक़ क़ायमखानी, ब्यूरो चीफ, जयपुर (राजस्थान), NIT:
सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ में मंगलवार दोपहर एक तेज़ रफ्तार बस पुलिया से जा टकराई जिससे बस में सवार 12 लोगों की मौत हो गई जबकि 33 यात्री घायल हुए। घायलों को लक्ष्मणगढ़ के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना पाकर कलेक्टर मुकुल शर्मा और पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण कल्याण अस्पताल पहुंचे और घायलों के बारे में जानकारी ली।
लक्ष्मणगढ़ थाने के एएसआई रामदेव सिंह ने मीडिया को बताया कि यात्रियों से भरी एक बस सालासर से नवलगढ़ जा रही थी कि इसी बीच लक्ष्मणगढ़ में तेज रफ्तार बस संतुलन बिगड़ने से पुलिया से जा टकराई। हादसे में 5 लोगों की मौके पर मौत हो गई जबकि अन्य यात्रियों की अस्पताल में मौत हुई है, वहीं इस भीषण सड़क हादसे में 33 यात्री घायल हुए हैं। हादसे की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को लक्ष्मणगढ़ के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है और मृतकों के शवों को मोर्चरी में रखवाया है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.