मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:
देश में हिजाब आंदोलन की विषम परिस्थितियों के बीच मुस्लिम समाज की बेटियाँ इस्लामी कलचर और सिद्धांतों का पालन करते हुए उच्च शिक्षा प्राप्त कर केंद्रीय और राज्य सरकार की महिला सशक्तिकरण योजनाओं में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा कर देश की प्रगति और विकास में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रही हैं।
इसी कड़ी में दारूस-सुरूर बुरहानपुर की एक प्रतिष्ठित सामाजिक शख्सियत एडवोकेट मोहम्मद हनीफ अंसारी की होनहार बेटी, छात्रा आफरीन अंसारी ने 2024 में UGC (यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन) द्वारा आयोजित NET परीक्षा में 97.4% अंक प्राप्त कर सफलता हासिल की है। बता दें कि UGC NET परीक्षा में सफल होने वाले छात्रों को असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर नियुक्त किया जाता है और पीएचडी में प्रवेश भी इसी आधार पर मिलता है।
गौरतलब है कि इस परीक्षा में देशभर से लाखों उम्मीदवार शामिल होते हैं, जिनमें से कुछ ही सफल हो पाते हैं। बुरहानपुर की बेटी आफरीन अंसारी पुत्री एडवोकेट मोहम्मद हनीफ ने इस परीक्षा में उच्च अंक प्राप्त कर बुरहानपुर शहर और समाज का नाम रोशन किया है, जो बुरहानपुर के लोगों और मुस्लिम समाज के लिए गर्व की बात है, विशेष कर मुस्लिम समाज की बेटियां आफरीन अंसारी से प्रेरणा लेकर अपनी उन्नति करके शिक्षा के क्षेत्र में कीर्तिमान स्थापित कर सकती हैं।
इस सफलता पर मित्रों, रिश्तेदारों और शुभचिंतकों सहित अंतर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त शायर नईम अख्तर खादिमी, मोमिन जमात बुरहानपुर के पूर्व अध्यक्ष शाह परवेज़ सलामत, मोमिन जमात अध्यक्ष हाजी मोहम्मद इब्राहिम पापा सेठ, सचिव एवं वरिष्ठ अधिवक्ता उबेद शेख एवं कार्यकारिणी समिति के समस्त पदाधिकारी गण, मसूद गोटे वाला, अनवर हुसैन अंसारी आदि ने आफरीन अंसारी को उसके उज्ज्वल, स्वर्णिम मंगलामय भविष्य के लिए दुआएं और शुभकामनाएँ दी हैं।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.