सपा ने हज नीति 2018 की खामियों पर आपत्ति दर्ज काराते हुए मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुंबई को सौंपा ज्ञापन | New India Times

अब्दुल वहीद काकर, धुले (महाराष्ट्र), NIT; ​सपा ने हज नीति 2018 की खामियों पर आपत्ति दर्ज काराते हुए मुख्य कार्यकारी अधिकारी मुंबई को सौंपा ज्ञापन | New India Times
समाजवादी पार्टी धुलिया महानगर युवा मोर्चा ईकाई ने केन्द्र सरकार की हज नीति 2018 का विरोध दर्ज कराते हुए मुंबई स्थित हज कमेटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है, जिसमें सपा ने हज नीति 2018 की खामियों पर आपत्ति दर्ज काराई है और कहा है कि नई  हज नीति की सिफारिशों से हज यात्रियों को काफी परेशानी होगी।

अबसे पांच साल पहले हज के लिए आवेदन प्रक्रिया जनवरी में शुरू होती थी ,लेकिन अब नवम्बर से हज के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी। इससे हज यात्रियों को परेशानी होगी। इसी तरह नई हज नीति में 45 वर्ष से अधिक उम्र की महिलाओं के साथ मेहराम के साथ जाने पर रोक लगा दिया है, यह नियम इस्लाम धर्म शरिया के खिलाफ है। समाजवादी पार्टी धुलिया ने ज्ञापन सौंप कर इसमे सुधारने की मांग की है।

ज्ञापन में बताया गया है कि हज कमेटी ने बिना किसी कारण से हज यात्रा पर जाने वाले यात्रियों को चौथी और पांचवी बार आवेदन करने के उपरांत हज यात्रियों को आरक्षित स्थान दिया जाता था। केन्द्र सरकार ने मध्यमवर्गीय हज यात्रियों पर अन्याय किया है, जिससे गरीब हज यात्रियों को अनेक प्रकार की आर्थिक  दिक्कतों का सामना करना होगा। केन्द्र सरकार की नई हज नीति से आम आदमी की परेशानियां बढी है। सामान्य आम आदमी ही हज कमेटी द्वारा हज यात्रा पर जाता है। उसे आशा होती है कि चार से पांचवें साल में हज यात्रा का निश्चित नंबर आता था। एक गरीब मुस्लिम महिला पाई पाई जमा करके हज की तैयारी करती है, लेकिन नये नियम से उसके लिए हज करना मुश्किल हो गया है। ऐसे में हज कमेटी से धुलिया युवा मोर्चा अध्यक्ष गुड़डू काकर के नेतृत्व में हज कमेटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी से अपील की गई है कि हज यात्रा के मद्देनजर नई हज नीति की सिफारिशों पर ध्यान दें और उस में सुविधा जनक बदलाव करें। 2018 की खामियों से उन्हें अवगत कराया और नई हज नीति की सिफारिशों पर पार्टी की तरफ से आपत्ति दर्ज की। इस दौरान प्रतिनिधि मंडल की तरफ से डॉ खान को एक ज्ञापन भी सौंपा गया। प्रतिनिधि मंडल में समाजवादी पार्टी प्रदेश महासचिव सचिव मेराज सिद्दीकी, गुड्डू ककर, मज़हर  शेख, अल्ताफ शेख, नईम अख्तर और कल्याण के  हामिद सैय्यद सहित कई अन्य पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading