थाने में जबरन महिला की पिटाई प्रदेश सरकार का असली चेहरा दिखाती है: कांग्रेस जिला प्रवक्ता | New India Times

मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

थाने में जबरन महिला की पिटाई प्रदेश सरकार का असली चेहरा दिखाती है: कांग्रेस जिला प्रवक्ता | New India Times

जिले के एक थाने में महिला के साथ की गई हरकत पर क्षेत्रीय सांसद का बयान सामने आने पर ज़िला कांग्रेस कमेटी बुरहानपुर के प्रवक्ता एवं अधिवक्ता निखिल मधुसूदन खंडेलवाल ने इस मामले पर प्रेस विज्ञप्ति जारी करके अपनी प्रतिक्रिया दी है जो निम्न अनुसार प्रकाशित की जा रही है: दो दिवस पूर्व निंबोला थाना में एक गरीब महिला की बेरहमी से पिटाई करने के मामले पर जिला कांग्रेस प्रवक्ता निखिल खंडेलवाल ने कहा कि यह प्रदेश सरकार और पुलिस का असली चेहरा उजागर करता है। जिले में दोनों विधायक महिला, कलेक्टर महिला, जिला पंचायत सीईओ महिला, महापौर भी महिला हो, उस जिले में एक महिला की जबरन थाने में पिटाई होना शर्मनाक है।

मुख्यमंत्री महिला और बेटियों की सुरक्षा एवं आत्म सम्मान की सिर्फ बातें करते हैं, परंतु उनकी पुलिस का यह चेहरा उनके खोखले दांवों को उजागर है। कुछ दिनों पूर्व ही जिला कांग्रेस अध्यक्ष रिंकू टांक के नेतृत्व में कांग्रेसी जब बुरहानपुर विधायक को महिला सुरक्षा के लिए कठोर कदम उठाने के लिए ज्ञापन देने गए थे तब उनकी इन्हीं पुलिस ने ज्ञापन देने नहीं दिया। एक तरफ तो जिले में जुआ, सट्टा एवं अवैध शराब का धंधा फल फूल रहा है,  महिलाओं एवं बालिकाओं के ऊपर अत्याचार के मामले बढ़ते जा रहे हैं जिसे रोकने में पुलिस नाकारा साबित हो रही है और अब थाने में महिला की बेरहमी से पिटाई करना और भी शर्मनाक है, प्रदेश के मुखिया मोहन यादव को ऐसे नकारा पुलिस वालों पर तत्काल कार्रवाई कर उन्हें जिले से बाहर हस्तांतरण कर देना चाहिए। और अगर मान भी लिया जाए कि वह महिला किसी अपराध में सम्मिलित थी ? तब भी क्या पुलिस को यह संवैधानिक अधिकार है कि किसी की थाने में बेरहमी से पिटाई करें ?।

उक्त घटना की उच्च स्तरीय जांच करने एवं आरोपी महिला पुलिस और उसे समय थाने में मौजूद समस्त पुलिसकर्मी तथा थाना प्रभारी को तत्काल प्रभाव से जांच पूरी होने तक निलंबित किया जावे जिससे जांच प्रभावित न हो। यह मांग को लेकर पुलिस अधीक्षक बुरहानपुर को पत्र भी दिया है। अगर दोषी पुलिस वालों पर शीघ्रअति शीघ्र कार्रवाई नहीं होती तो कांग्रेस पार्टी आने वाले दिनों में इस पुलिस की गुंडागर्दी को लेकर विधानसभा से लेकर सड़क तक आंदोलन करेगी। जैसा कि कांग्रेस का इतिहास रहा है, समाज के हर शोषित एवं वांछित व्यक्ति के अधिकारों एवं न्याय के लिए हर संभव प्रयास करेगी।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading