दसवीं-बारहवीं बोर्ड परिक्षा की समय सारणी घोषित | New India Times

ओवेस सिद्दीकी, अकोला (महाराष्ट्र), NIT; ​दसवीं-बारहवीं बोर्ड परिक्षा की समय सारणी घोषित | New India Timesप्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी राज्य में दसवीं और बारहवीं के बोर्ड परीक्षा का फरवरी-मार्च 2018 में समय सारणी जाहिर की गइ है।

प्राप्त जाणकारी के अनुसार दसवीं की परीक्षा 1 मार्च 2018 से 24 मार्च 2018 दरम्यान तथा बारहवीं की परीक्षा 21 फरवरी 2018 से 20 मार्च 2018 दरम्यान होंगे।

10वीं कक्षा का शिक्षा सत्र फरवरी तक संपन्न हो जाता है तथा कक्षा बारहवीं का मार्च के आखरी माह तक,  इसी के मुद्देनजर महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक व उच्च माध्यमिक शिक्षण मंडल ने परीक्षा समय सारणी फरवरी तथा मार्च के दर्मियान जाहिर की है। फरवारी-मार्च 2018 में इम्तिहान महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक शिक्षण मंडल की ओर से मुंबई, कोकण, कोल्हापूर, पुणे, नागपूर, औरंगाबाद, अमरावती, नाशिक और लातूर इन नौ केंद्र द्वारा यह परीक्षाए ली जयेंगी।​दसवीं-बारहवीं बोर्ड परिक्षा की समय सारणी घोषित | New India Timesपरीक्षा की पुरी समय सारणी  महाराष्ट्र बोर्ड के  अधिकृत www.mahahsscboard.maharashtra.gov.in ,इस संकेत स्थल पर जाहीर किए जाणे का  शिक्षा मंडल की ओर से बताया गया है।

परीक्षा की समय सारणी संकेत स्थल पर जाहीर किए जाने के बाद भी प्रिंट के स्वरुप में प्रत्येक शाला एवं महाविद्यालय में मंडल की ओर से भेजे जायेंगे।

प्रात्यक्षिक इम्तिहान श्रेणी, जबानी इम्तिहान और इतर विषयों के समय सारणी  स्वतंत्र रूप से  परीक्षा से पूर्व मंडल की ओर से शाला एवं कनिष्ठ महाविद्यालयों को अवश्य सुचना दी जयेंगी।

इस दरम्यान राज्य शिक्षण मंडल के संकेत स्थल के अलावा अन्य किसी भी संकेत स्थल या व्हॉट्सअॅप द्वारा फॉरवर्ड होने वाले समय सारणी पर विध्यार्थी विश्वास न करें,  ऐसा भी शिक्षा मंडल की ओर से स्पष्ट किया गया है।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading