राजस्थान के विधानसभा उपचुनावों में इंडिया गठबंधन टूटने का असर पंचायत-स्थानीय निकाय व कोपरेटिव सेक्टर के चुनावों पर भी पड़ सकता है | New India Times

अशफ़ाक़ क़ायमखानी, ब्यूरो चीफ, जयपुर (राजस्थान), NIT:

राजस्थान के विधानसभा उपचुनावों में इंडिया गठबंधन टूटने का असर पंचायत-स्थानीय निकाय व कोपरेटिव सेक्टर के चुनावों पर भी पड़ सकता है | New India Times

हालांकि विपत्ति व अनुकूलता के चलते राजनीतिक दल कब गठबंधन करके या तोड़कर चुनाव लड़ने लग जाये यह ऐन वक्त की वास्तविकता पर निर्भर करता है। लेकिन हाल ही हुए लोकसभा चुनावों में गठबंधन करके चुनाव लड़ने पर एक दुसरे घटक दलों की मदद से इंडिया गठबंधन को प्रदेश के कुल पच्चीस लोकसभा सीटों में से ग्यारह सीटों पर जीत मिली।

राजस्थान के विधानसभा उपचुनावों में इंडिया गठबंधन टूटने का असर पंचायत-स्थानीय निकाय व कोपरेटिव सेक्टर के चुनावों पर भी पड़ सकता है | New India Times

लोकसभा चुनाव में गठबंधन से इंडिया गठबंधन को मिली सफलता के थोड़े दिन बाद प्रदेश में हो रहे सात विधानसभा उपचुनावों में गठबंधन टूटकर घटक दलों के अलग अलग एक दुसरे के सामने चुनाव लड़ने से एकता को ठेस पहुंचने से दलों के कार्यकर्ता अचम्भित है। इसका फायदा सीधे तौर पर भाजपा को मिलेगा।

राजस्थान के विधानसभा उपचुनावों में इंडिया गठबंधन टूटने का असर पंचायत-स्थानीय निकाय व कोपरेटिव सेक्टर के चुनावों पर भी पड़ सकता है | New India Times

अगर सरकार प्रस्तावित पंचायत व स्थानीय निकाय चुनाव समय पर करवाती है तो इस साल के अंत व अगले साल में चुनाव हो सकते है। लेकिन मिल रहे संकेतों के साथ सरकार एक चुनाव एक प्रांत के तहत अगले साल आखिर में एक साथ चुनाव निश्चित करवायेगी। जिसमें घटक दलों में समझौता होना अब उपचुनावों की तरह सम्भव नज़र नहीं आता।

इंडिया गठबंधन के बाप-रालोपा व माकपा के राज्य में एक एक सांसद है। जिनकी पार्टियों का राज्य के अलग अलग हिस्सों में मज़बूत प्रभाव है। जो उन क्षेत्रों में कांग्रेस का खेल बना व बिगाड़ सकने में सक्षम है। इनमें से बाप व रालोपा विधानसभा उप चुनाव लड़ रहे हैं। जबकि माकपा गावं-तहसील व जिला कमेटियों के चुनाव करके नये तरीके से संगठन गठित करने में लगी हुई है।

राजस्थान के आदिवासी क्षेत्र में बाप व मारवाड़-बीकाणा में रालोपा के अलावा शेखावाटी-बीकाणा में माकपा का अच्छा प्रभाव है। जिनका उक्त क्षेत्रों में पंचायत व स्थानीय निकाय चुनाव में रंग दिखता है। यह घटक दल इन क्षेत्रों में कुछ हद तक कांग्रेस का खेल बनाने व बिगाड़ने में सक्षम है। आदिवासी क्षेत्र बांसवाड़ा-डूंगरपुर से बाप के सांसद राजकुमार रोत है। वही मारवाड़ के नागौर से रालोपा के हनुमान बेनीवाल व शेखावाटी के सीकर से माकपा के कामरेड अमरा राम सांसद है। हालांकि उक्त दलो का पंचायत चुनावों के हिसाब से ग्रामीण क्षेत्रों के मुकाबले स्थानीय निकाय चुनाव के हिसाब से शहरी क्षेत्रों में प्रभाव कम है। साथ ही लोकसभा चुनाव से कांग्रेस नेता इन दलो के सांसदों के साथ साथ तो घूमते रहते हैं।

लेकिन राजनीतिक रणनीति के तहत शहरी क्षेत्र में प्रभाव जमाने के डर से इन्हें शहरी क्षेत्र से दूर रख रहे हैं। जबकि खासतौर पर शहरी मुस्लिम व दलित मतदाताओं के साथ मज़दूर तबका इन दलों के नेताओं के प्रति आकर्षण रखता है। पीछले दिनों माकपा सांसद कामरेड अमरा राम के क्षेत्र के सीकर शहर के वार्ड स्तर के जनप्रतिनिधि व सामाजिक वर्कर अमरा राम को वार्ड स्तर पर बुलाकर स्वागत-सत्कार की योजना बनाने लगे तो कांग्रेस नेताओं ने उसे रोकने के संगठन स्तर पर कांग्रेस नेताओं ने एक विवाह स्थल में सांसद कामरेड अमरा राम का सम्मान सत्कार रणनीति के तहत औपचारिकता पूरी की।

माकपा के स्वयं का संगठन शहरी क्षेत्र में ग्रामीण क्षेत्र के मुकाबले काफी कमजोर है। अगर माकपा की शहरी क्षेत्र में ठीक से  इंट्री हो जाती है तो स्थानीय निकाय चुनाव मे वो कांग्रेस के सामने मजबूती से खड़ा हो सकती है। दोनों दलों का मतदाता एक ही सेक्टर का है। सीकर जिले की धोद व दांतारामगढ़ से माकपा के विधायक रहे है। 2008 में लक्ष्मनगढ व सीकर विधानसभा चुनाव में माकपा उम्मीदवारों ने अच्छे वोट लिये थे। खण्डेला में भी माकपा का एक आधार कायम है। पर शहरी सरकार में माकपा की भागीदारी ना के बराबर रहती रही है। जबकि धोद पंचायत समिति में माकपा के प्रधान बन चुके हैं। 2024 के लोकसभा चुनाव को छोड़कर बाकी चुनावों में माकपा को कांग्रेस-भाजपा मिलकर घेरती रही है।

कांग्रेस नेताओं के मुकाबले माकपा नेता सांसद कामरेड अमरा राम रालोपा नेता सांसद हनुमान बेनीवाल व बाप नेता सांसद राजकुमार रोत अच्छे रणनीतिकार व तेजतर्रार होने के अलावा हाईफाई रहने के बजाय आम आदमी की तरह आम मतदाताओं में हमेशा रहते है। इन तीनों सांसदों की संघर्षशील नेता की छवि है। तीनों सांसद आंदोलनों व स्टुडेंट्स पोलिटिक्स से तप कर निकले हुये नेता है। जो आंदोलनों को आवश्यकता अनुसार मोड़ देने के साथ विपत्ति मे भी संयम से काम लेने में माहिर माने जाते हैं।

कांग्रेस चाहे इंडिया गठबंधन के दलो के साथ वर्तमान मे गठबंधन तोड़कर खुश हो जाये लेकिन घटक दल उनके लिये काफी मददगार साबित हो रहे थे। गठबंधन टूटने का असर आगामी पंचायत-स्थानीय निकाय व कोपरेटिव सेक्टर के चुनावों पर भी आया तो सभी घटक दलों में टकराव के चलते नुकसान व भाजपा को फायदा पहुंच सकता है।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading