इम्तियाज़ चिश्ती, ब्यूरो चीफ, दमोह (मप्र), NIT:
दमोह से एक बड़ी राहत देने वाली ख़बर सामने आई बीते दो दिन से नगर के एक स्कूल से कक्षा 9 वीं में पढ़ने वाली दो नाबालिग छात्राएं भाग गई थीं परिजनों की शिकायत पर दमोह पुलिस ने अपनी मुस्तैदी दिखाते हुए 48 घण्टों में स्कूली छात्राओं को दस्तयाब कर परिजनों को सौंप दिया। परिजनों ने भी बेटियों को पाकर राहत की साँस ली है। दो दिन से लापता हुई दो स्कूली छात्राएं नगर के एक स्कूल से बिना जानकारी दिये घर से गायब हो गई सुबह स्कूल तो आईं बच्चियां लेकिन शाम तक जब वापस घर नहीं पहुँची दोनों लड़कियों के परिजनों ने सिटी कोतवाली में शिकायत की जिसे दमोह पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस कप्तान श्रुत कीर्ती सोमवंसी के निर्देशन पर एडिशनल एसपी, सी एसपी, थाना कोतवाली टी आई आनंद सिंह सक्रीय हुए और 48 घण्टों की कड़ी मशक्कत के बाद बच्चियों को सुरक्षित वापस दमोह लाने में सफलता पाई।
इस दौरान दमोह पुलिस और रेलवे पुलिस एक दूसरे के तालमेल की बड़ी भूमिका रही और लापता छात्राओं को हीराकुंड एक्सप्रेस से कोतवाली पुलिस ने अपनी अभिरक्षा में लिया। गौरतलब है कि इस तरह के पेंचीदा मामलों में दमोह पुलिस माहिर है, इस बार भी पुलिस ने यह साबित कर दिया की दमोह की कमान सुरक्षित हाँथों में है ख़ास बात ये रही कि छात्राएं अपने पास मोबाईल भी नहीं रखीं थीं उसके बावजूद पुलिस ने लोकेशन ट्रेस कर कर के संपर्क बनाए रखा और आख़िकरकर कामयाबी हासिल हुई, जब से छात्राएं लापता हुई थीं तभी से परिवार के लोगों का हाल बुरा था लेकिन जैसे ही बच्चियों के वापस की सूचना पुलिस ने परिजनों को दी तो सभी के चेहरे खिल उठे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.