पन्ना जिले की धरती को गौरांवित करने वाली प्रतिभाओं का हुआ सम्मान | New India Times

संदीप तिवारी, ब्यूरो चीफ, पन्ना (मप्र), NIT:

पन्ना जिले की धरती को गौरांवित करने वाली प्रतिभाओं का हुआ सम्मान | New India Times

बुंदेलखंड की धरती मां कलेही की पावन नगरी में मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ पन्ना जिला इकाई द्वारा आयोजित रतन गर्भा को गौरांवित करने वाली प्रतिभाओं का सम्मान एवं सागर संभाग के संभागीय सम्मेलन पन्ना जिले के पवई में भव्य रूप से संपन्न हुआ।

पन्ना जिले की धरती को गौरांवित करने वाली प्रतिभाओं का हुआ सम्मान | New India Times

संगठन के प्रांत अध्यक्ष शलभ भदौरिया की विशेष उपस्थिति में मुख्य अतिथि के रूप में मध्य प्रदेश शासन के तकनीक शिक्षा मंत्री तथा पन्ना जिले के प्रभारी इंदर सिंह परमार सहित पूर्व मंत्री एवं पन्ना विधायक बृजेंद्र प्रताप सिंह, गुनौर विधायक राजेश वर्मा, पवई विधायक प्रहलाद लोधी, जिला पंचायत अध्यक्ष मीणा राजा, जनपद अध्यक्ष पवई मोहनी आनंद मिश्रा तथा गुन्नौर नगर परिषद अध्यक्ष एवं पवई नगर परिषद अध्यक्ष, पन्ना कलेक्टर सुरेश कुमार पुलिस अधीक्षक साई एस कृष्ण, थोट की गरिमामई मौजूदगी में  संपन्न हुआ।

पन्ना जिले की धरती को गौरांवित करने वाली प्रतिभाओं का हुआ सम्मान | New India Times

उपरोक्त समारोह एथलेटिक्स, गायन, विधि विधाई, शिक्षा, साहित्य, उत्कृष्ट लोक सेवक, प्रशासनिक सेवाओं में चयनित पन्ना जिले की प्रतिभाएं, ऐसे लोक सेवक जो आम जनमानस मैं निष्ठापूर्ण तरीके से सेवाएं दे रहे हो, तथा विभिन्न क्षेत्र की उत्कृष्ट प्रतिभाओं का सम्मान सम्मानित मंच से किया गया।

पन्ना जिले सहित सागर संभाग से पहुंचे लगभग 300 पत्रकारों का सम्मान मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ पन्ना जिला इकाई के जिला अध्यक्ष धनंजय श्रीवास्तव जी के हाथों से एवं संघ के पदाधिकारी की उपस्थिति में सभी पत्रकारों का मंच के द्वारा सम्मान किया गया।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading