बीएड सहित मनू (MANUU) के तीन पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु स्वर्णिम अवसर | New India Times

मेहलक़ा इक़बाल अंसारी, ब्यूरो चीफ, बुरहानपुर (मप्र), NIT:

बीएड सहित मनू (MANUU) के तीन पाठ्यक्रमों में प्रवेश हेतु स्वर्णिम अवसर | New India Times

डॉक्टर ज़ाकिर हुसैन कॉलेज, बुरहानपुर में मौलाना आज़ाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी (मनू MANUU) पाठ्यक्रम की इंचार्ज मोहतरमा शगुफ्ता राणा ने जानकारी देते हुए बताया कि मौलाना आज़ाद नेशनल उर्दू यूनिवर्सिटी, हैदराबाद के केंद्र में दूरस्थ और ऑनलाइन शिक्षा के तहत तीन प्रमुख कार्यक्रमों में इस समय प्रवेश चल रहे हैं। डॉ जाकिर हुसैन कॉलेज ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस मनु विभाग  की इंचार्ज श्रीमती शगुफ्ता राणा ने बताया कि पहला प्रमुख कार्यक्रम बी.एड. (दूरस्थ शिक्षा) है, जिसमें वे शिक्षक जो पारंपरिक ढंग से डी.एल.एड. पूरा कर चुके हैं, प्रवेश के योग्य हैं। इस कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी और ऑनलाइन फॉर्म वेबसाइट और प्रवेश पोर्टल पर उपलब्ध हैं।

आवेदन फॉर्म पंजीकरण शुल्क के साथ ऑनलाइन जमा करना होगा और उम्मीदवारों का चयन पात्रता परीक्षा के आधार पर होगा। ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 30 अक्टूबर निर्धारित की गई है। साथ ही, शिक्षा के क्षेत्र में रुचि रखने वाले शिक्षक और अन्य पाठ्यक्रमों के माध्यम से अपना करियर बनाने के इच्छुक लोग दूरस्थ शिक्षा के अन्य कार्यक्रमों जैसे अर्ली चाइल्ड केयर एंड एजुकेशन तथा स्कूल लीडरशिप और मैनेजमेंट में डिप्लोमा कार्यक्रम में प्रवेश लेकर अपने करियर को संवार सकते हैं। इन कार्यक्रमों में प्रवेश की अंतिम तिथि 14 नवंबर 2024 तय की गई है। अधिक जानकारी मनू की अधिकृत वेबसाइट पर उपलब्ध है।

ई-प्रॉस्पेक्टस में भी जानकारी देखी जा सकती है अन्य विवरण के लिए छात्र हेल्पलाइन नंबर 040-23008463 या 040-23120600 पर डायल करके एक्सटेंशन नंबर 2207 या 2208 पर सुबह 9:30 से शाम 5:30 बजे तक संपर्क कर सकते हैं। प्रवेश से संबंधित अधिक जानकारी के लिए मोबाइल नंबर 94520 56765 पर भी संपर्क किया जा सकता है। ज़िले के ऐसे इच्छुक उम्मीदवार डॉक्टर ज़ाकिर हुसैन कॉलेज में मनू विभाग की इंचार्ज श्रीमती शगुफ्ता राणा से उनके मोबाईल नंबर 98266 27310 पर संपर्क कर मार्गदर्शन एवं जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading