नरेन्द्र कुमार, ब्यूरो चीफ़, जलगांव (महाराष्ट्र), NIT:
तीस साल से बीजेपी के विधायक उसमें आठ साल तक मंत्री रहे 64 साल के गिरीश महाजन अपना सातवीं बार का विधानसभा का चुनाव पहली बार की तरह लड़ रहे हैं। अपने खुद के गृह निर्वाचन क्षेत्र जामनेर के हर एक जिला परिषद गुट में महाजन ने धुआंधार जनसभाएं की आज जामनेर सीटी बीजेपी का सम्मेलन है। चुनाव घोषित होने के ठीक पहले महाजन ने कुनबी-मराठा , मुस्लिम , दलित , आदिवासी समुदायों को छोड़कर निर्णायक वोटर माने जाने वाली जातियों के सम्मेलनों ओर बैठकों का आयोजित किया। 2009 के बाद यह दूसरा चुनाव है जिसमें महाजन को व्यक्तिगत रूप से निर्वाचन क्षेत्र के चप्पे-चप्पे पर दस्तक देना पड़ रही है।
देवेन्द्र फडणवीस उदयन भोसले की ओर से जामनेर की जनता को अपील की गई थी कि महाजन केवल पर्चा भरने तक के लिए उपलब्ध होंगे आप जनता को उन्हें जितवाना है। शायद अखबारों के पन्ने भरने के लिए ऐसी अपील की गई होगी। क्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में बीजेपी का जनाधार काफ़ी मजबूत माना जाता है। इसी जनाधार के आधार का विस्तार करने के लिए महाजन कड़ी मेहनत कर रहे हैं। महाविकास आघाड़ी से राष्ट्रवादी कांग्रेस शरदचंद्र पवार पार्टी के प्रत्याशी दिलीप खोड़पे सर को गांव-गांव में बुलाकर लोगों की ओर से उनका स्वागत किया जा रहा है। धन-साधन-संसाधन के पैमाने पर गिरीश महाजन के मुकाबले रिटायर्ड शिक्षक दिलीप खोड़पे कहीं नहीं ठहरते हैं। हमने दोनों उम्मीदवारों के प्रचार अभियान का तरीका और सच देखा।
बीजेपी के कार्यकर्ता महाजन द्वारा ब्लॉक में किए जाने वाले प्रचार को एक लाख वोटों की लीड हासिल करने के लक्ष्य से जोड़ रहे हैं लेकिन ऐसी शानदार लीड तो बीजेपी का कार्यकर्ता और संघ का केडर भी महाजन को दिलवा सकता है। 35 साल तक बीजेपी मे रहे दिलीप खोड़पे की सादगी को पसंद करने वाला काफ़ी बड़ा वर्ग है जो आज भी बीजेपी में है। विपक्ष के पारंपरिक 70 हजार वोट मे 35 हजार जुड़ता है या नहीं इस पर जामनेर की सीट का नतीजा टिका है।
NCP अजीत पवार गुट ने पत्रकार संवाद में बीजेपी के उपर महायुति धर्म पालन नहीं करने का आरोप लगाया है। उमेश नेमाड़े नाना पाटील अरविंद चितोड़िया प्रभु झालटे की मौजूदगी में अरविंद ने बताया कि अगर भाजपा का शीर्ष नेतृत्व हमें सहयोगी दल होने के नाते युति के प्रचार अभियान में सम्मान से शामिल होने का न्योता देगा तो हम सोचेंगे।
कल पर्चा भरेंगे सर: महाविकास आघाड़ी के उम्मीदवार दिलीप बलीराम खोड़पे (सर) कल सांसद भास्कर भगरे, युवा नेत्री सक्षणा सलगर, एकनाथ खडसे की उपस्थिति मे सोमवार 28 अक्टूबर को अपना नामांकन पत्र दाखिल करेंगे।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.