जितेंद्र वर्मा, हरदा (मध्यप्रदेश), NIT; हरदा जिला चिकित्सालय हरदा में विगत कई वर्षों से कार्य कर रहे कम्पाउंडर एवं सफाई कर्मी एक सडक दुर्घटना के शिकार हो गए हैं जिसमें कंपाउंडर की तो दर्दनाक मौत हो गई है जबकि सफाई कर्मी गंभीर रूप से घायल हो गया है जिससेपूरा अस्पताल अमला गमगीन दिखाई दे रहा है।
मिली जानकारी के मुताबिक अपने पिता की जगह पर कम्पाउंडर पद पर कार्य कर रहे पंकज पाल 28 वर्ष निवासी अस्पताल कंपाउंड पंकज अस्पताल में उपचार के लिए आए मरीजो को बिना लापरवाही की इलाज के लिए खड़ा रहता था लेकिन एक ऐसी घटना होगी यह कभी सोचा भी नहीं था। पंकज पाल अपने साथी राहुल जो की जिला अस्पताल में सफाई का कार्य करता है, नई बाइक को लेकर अपने काम से भोपाल गए थे। हरदा लौटते समय शुक्रवार की रात देलाबाड़ी घाट के समीप सेमरी रेस्टोरेंट के पास खड़ी ट्रॉली में जा घुसे, हादसा इतना जबरदस्त थ की मौके पर ही पंकज पाल की मौत हो गई वहीं राहुल गंभीर रूप से घायल हो गया। होश में आने पर उसने 108 व् 100 डॉयल को फ़ोन किया जिसके बाद उसे घायल अवस्था में होशंगाबाद से भोपाल रिफर किया गया और पंकज को पीएम होने के बाद हरदा अस्पताल लाकर मुक्तिधाम ले जाया गया जहां उसका अंतिम संस्कार किया गया।अंतिम संस्कार में जिला अस्पताल का पूरा स्टाफ शामिल हुआ। घर में परिजनों का रो रो कर बुरा हाल हो गया। परिवार का एक ही लाल था जो अपनी माँ से दूर हो गया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार युवक पंकज पाल की शादि भी कुछ महीनों के बाद होना तय था। ऐसी स्थिति में परिवार का इस समय कक्या हाल होगा यह अंदाज लगाया जा सकता है।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.