अब्दुल वाहिद काकर, ब्यूरो चीफ, धुले (महाराष्ट्र), NIT:
महाविकास आघाड़ी की शिवसेना ने नंदुरबार जिले में विरोध की मशाल जलाई है। शिवसेना उद्धव बालासाहेब ठाकरे पार्टी के नंदुरबार जिला संपर्क प्रमुख और पूर्व विधायक प्रोफेसर शरद पाटील ने कहा है कि लोकसभा चुनाव के बाद से, कांग्रेस द्वारा शिवसैनिकों के साथ सम्मानजनक व्यवहार नहीं किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि महाविकास आघाड़ी के घटक दल के रूप में, शिवसेना महाविकास आघाड़ी द्वारा समर्थित उम्मीदवार को 100% मतदान देगी, लेकिन खुले प्रचार अभियान में भाग नहीं लेगी।
“महा विकास आघाड़ी के घटक के रूप में कांग्रेस पार्टी नंदुरबार जिले की सभी सीटों पर चुनाव लड़ रही है, लेकिन कांग्रेस पार्टी द्वारा शिवसेना को लगातार दरकिनार किया जा रहा है। पिछले छह महीनों में शिवसेना से कोई संपर्क नहीं किया गया है। इसके अलावा, विभिन्न समितियों में केवल कांग्रेस के पदाधिकारियों को शामिल किया गया है, जिससे जिले के शिव सैनिकों में भारी असंतोष है। पहले भाजपा द्वारा दरकिनार किया गया था, अब कांग्रेस द्वारा दरकिनार किया जा रहा है। इस मुद्दे पर विधानसभा चुनाव में क्या भूमिका निभानी है, इस पर जिले के प्रमुख पदाधिकारियों की बैठक होटल भूषण पैलेस में प्रो. शरद पाटील की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई।”
शिवसेना का आरोप है कि कांग्रेस ने उन्हें दरकिनार किया है, और पिछले छह महीनों में कोई संपर्क नहीं किया है। इसके अलावा, विभिन्न समितियों में केवल कांग्रेस के पदाधिकारियों को शामिल किया गया है, जिससे जिले के शिवसैनिकों में भारी असंतोष है।
शिवसेना ने यह भी कहा है कि नंदुरबार जिले में शहादा और नंदुरबार दोनों विधानसभा सीटें उनकी ओर से मांगी गई थीं, लेकिन सीट बंटवारे में वे नहीं मिलीं। कांग्रेस चारों सीटों पर चुनाव लड़ रही है, जिसका शिवसेना ने स्वागत किया है, लेकिन कांग्रेस को अब अपनी भूमिका बदलनी चाहिए और शिव सैनिकों को सम्मानजनक व्यवहार देना चाहिए।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.