जनपद बागपत में सुषमा रानी की मोमबत्तियां बनी ग्राहकों की पहली पसन्द | New India Times

विवेक जैन, बागपत (यूपी), NIT:

जनपद बागपत में सुषमा रानी की मोमबत्तियां बनी ग्राहकों की पहली पसन्द | New India Times

बड़ौत नगर की गुराना रोड़ पर स्थित कमला नगर कॉलोनी में रहने वाली सुषमा रानी की डिजाईनर मोमबत्तियां और सुगन्धित अगरबत्तियां व धूपबत्ती जनपद बागपत में ग्राहकों की पहली पसन्द बनी हुई है। सुषमा रानी नारी सशक्तिकरण का ज्वलंत उदाहरण है। वह स्वयं सहायता समूह चलाती है, महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करती है, लोगों को विपरित परिस्थितियों का सामना करने के लिए मोटिवेट करती है और जरूरतमंद लोगों की सामर्थ्य के अनुसार मदद करती है।

वह नीलकंठ एरोमेटिक्स नाम की फर्म की चेयरपर्सन है और इसी फर्म के नाम से उनके विभिन्न प्रोडक्टस बाजार में उपलब्ध है। सुषमा रानी ने बताया कि उनके सभी प्रोडक्टस उच्च गुणवत्ता वाले है। बताया कि उनकी नीलकंठ एरोमेटिक्स फर्म में अगरबत्ती, धूपबत्ती, मोमबत्ती, हवन सामग्री, रूई बत्ती, रेजिन के गिफ्ट, मोम के बने शोपीस आदि बनाये जाते है।

कहा कि उनकी फर्म, प्रोडक्ट की बेहतरीन क्वालिटी ग्राहकों को उपलब्ध कराती है। कहा कि हम क्वालिटी के साथ कोई समझौता नही करते है। बताया कि प्रोडक्टस के अधिकांश आर्डर ऑनलाईन आते है। उन्होंने कहा कि उनकी माता रोहताश देवी उनके कार्य में पूरा सहयोग करती है और उनकी प्रेरणा स्रोत है।

बताया कि उनके पति पंकज ओमपाल सिंह हर कदम पर उनका साथ देते है और उनका हौसला बढ़ाते है। सुषमा रानी ने कहा कि उनकी फर्म के सभी लोग मेरा परिवार है और सभी साथ मिलकर कार्य करते है। फर्म में ललिता देवी, विमलेश, पूजा रानी, आरती, पारूल, वंशिका, अश्विन महत्वपूर्ण भूमिका अदा करते है।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading