गुलरिहा थाना क्षेत्र में महिला से एक लाख रुपए लूटने वाले दोनों आरोपी गिरफ्तार | New India Times

मुकेश कुमार रावत, पीपीगंज/गोरखपुर (यूपी), NIT:

गुलरिहा थाना क्षेत्र में महिला से एक लाख रुपए लूटने वाले दोनों आरोपी गिरफ्तार | New India Times

गोरखपुर जनपद के गुलरिहा थाना क्षेत्र में 17 अक्टूबर को गुलरिहा बाजार स्थित हनुमान मंदिर के समीप बैंक से पैसे निकाल कर अपने देवर के साथ मोटरसाइकिल से जा रही महिला से पीछे से आए बाइक पर सवार दो युवकों ने झपट्टा मारकर बैग समेत एक लाख रुपया लूट लिया था। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ गौरव ग्रोवर और एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने स्वयं घटना स्थल पर पहुंच कर निरीक्षण किया। पीड़िता के देवर की तहरीर पर थाना गुलरिहा पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही थी।

एसएसपी डॉ गौरव ग्रोवर ने बताया कि आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए थाना पुलिस के साथ एसओजी और स्वाट टीम को भी लगाया गया था। टीम की जांच और सीसीटीवी फुटेज को खंगालने के बाद आरोपियों का सुराग मिला। 8 दिनों के अंदर पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की पहचान थाना चिलुआताल क्षेत्र के देवीपुर अंतर्गत बड़ा दुर्गापुर टोला निवासी सर्वेश चौहान पुत्र राजकुमार और धीरज उर्फ मूसे यादव पुत्र रणंजय उर्फ निरंजन यादव के रूप में हुई।

एसएसपी डॉक्टर गौरव ग्रोवर ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि शाहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मोहनापुर की रहने वाली मनोज चौहान की पत्नी तुलसी देवी 17 अक्टूबर को अपनी मां कमला देवी निवासी रामपुर खुर्द थाना गुलरिहा को एक वर्ष पूर्व दिए उधर के एक लाख रुपए उधर वापस लेने गई थी। पीड़िता की मां कमलवती देवी 50 हजार रुपए घर से और 50 हजार भटहट कस्बे में स्थित इंडियन बैंक से निकाल कर अपनी बेटी को दिया।

पीड़िता तुलसी देवी पैसा पर्स में रखकर अपने देवर के साथ पल्सर बाइक से घर जाने के लिए निकली। अभी वह गुलरिहा बाजार स्थित हनुमान मंदिर के समीप पीछे से स्पलेंडर से पहुंचे बदमाशों ने झपट्टा मार कर उसका एक लाख रुपए समेत बैग छीनकर भाग निकले। लगभग पांच सौ मीटर आगे जाने पर बदमाश अचानक नहर पटरी की ओर मुड़ गए। इसी दौरान पीछा कर रहे देवर की बाइक से महिला नीचे गिर गई थी।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading