जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की गई आयोजित | New India Times

मुबारक अली, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर (यूपी), NIT:

जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की गई आयोजित | New India Times

जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाधिकारी ने सड़क दुर्घटनाओं को कम करने एवं यातायात को सुगम बनाने पर विशेष बल दिया, जिसके अन्तर्गत पुलिस विभाग को निर्देश दिये गये कि बिना हेलमेट एवं बिना सीट बेल्ट वाले वाहन चालकों पर अधिक प्रभावी कार्यवाही की जाए तथा हाईवे पर ई-रिक्शा का संचालन पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित है, जिसे प्रभावी ढंग से लागू किया जाए।

इसी के साथ नगर निगम, पुलिस विभाग को निर्देश दिए गए  कि शहर में लगे सभी आई०टी०एम०एस० चालू कराए जाएं , सभी कैमरे संचालित रहे तथा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों पर प्रभावी कार्यवाही की जाए। सुरक्षित याताया के लिए  समय-समय पर स्कूलों,  अथवा मुख्य चौराहों पर गोष्ठी का आयोजन कर यातायात नियमों के बारे में जागरूकता अभियान  चलाए  जाने के  निर्देश  दिए।  पुलिस विभाग एवं मार्ग निर्माण एजेंसियों को निर्देशित किया गया कि आपसी समन्वय स्थापित करते हुए  जनपद के मुख्य मार्गों पर दुर्घटना सम्भावित क्षेत्रों को चिन्हित कर सुधार कार्य कराये जाये।

आवश्यकता अनुसार साइनबोर्ड लगाने तथा आवश्यकता अनुसार जेब्रा क्रॉसिंग बनाने के निर्देश जिलाधिकारी ने दिए। उन्होंने कहा एनएच पर अनावश्यक कट बंद किए जाएं। डीएम ने नगर मजिस्ट्रेट को बरेली मोड़, हरदोई बाईपास के चौड़ीकरण सौंदर्यकरण करने के लिए प्रस्ताव तैयार करने के लिए निर्देशित किया।

सीवीओ को एनएच पर पाए जाने वाले निराश्रित गौवंशों को संरक्षित करने के निर्देश दिए उन्होंने कहा कि साथ ही उनके सींगों पर रिफ्लेक्टर भी लगाए जाए। बैठक में अपार जिलाधिकारी प्रशासन संजय कुमार पांडे, नगर मजिस्ट्रेट प्रवेंद्र कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading