मुबारक अली, ब्यूरो चीफ, शाहजहांपुर (यूपी), NIT:
स्वामी शुकदेवानंद महाविद्यालय के वाणिज्य वाणिज्य द्वारा दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन किया जा रहा है। मुख्य आयोजक व वाणिज्य विभागाध्यक्ष प्रो. अनुराग अग्रवाल ने बताया कि” आइटिफिशल इंटेलीजेंसी चुनौती एवं अवसर” शीर्षक पर एस एस कॉलेज में 11वीं अंतर्राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन हो रहा है। नोबल एकेडमी पोखरा नेपाल के साथ हुए अकादमी समझौते के तहत इस सेमिनार का आयोजन होना सुनिश्चित हुआ है। जिसमे एस एम कॉलेज के वाणिज्य विभाग के साथ प्रबंध संकाय, कंप्यूटर साइंस संकाय व एस एस लॉ कॉलेज भी सह संयोजक है। संगोष्ठी का शुभारंभ स्वामी शुकदेवानंद स्मृति सभागार में होगा।
सेमिनार के प्रथम दिन उद्धघाटन सत्र में मुख्य अतिथि के रूप में सेवानिवृत आईएएस व उत्तर प्रदेश राज्य सहकारी समिति निर्वाचन आयोग में मुख्य निर्वाचन आयुक्त मुकुल सिंघल, होंगे इसके अतिरिक्त नोबल एकेडमी पोखरा नेपाल के निदेशक डा. बिश्वेश्वर आचार्य, पोखरा विश्विद्यालय के केंद्रीय प्रबंध विभाग से असिस्टेंट प्रोफेसर डा. रामकृष्ण चपनगिन, फरवेस्टरन विश्विद्यालय कंचनपुर के केंद्रीय प्रबंध विभाग से असिस्टेंट प्रोफेसर डा. शंकर दत्त भट्ट व डा हरिसिंह सौद होंगे।
अतिथियों द्वारा वाणिज्य विभाग व नेपाल के साथ प्रकाशित हो रहे जर्नल का विमोचन भी किया जाएगा। सम्पूर्ण कार्यक्रम की अध्यक्षता मुमुक्षु शिक्षा संकुल के मुख्य अधिष्ठाता व भारत सरकार में पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती करेंगे। सेमिनार में चार तकनीकी सत्रों का आयोजन किया जाएगा जिसमें दो तकनीकी सत्र ऑनलाइन मोड पर रहेंगे। प्रत्येक सत्र से शिक्षक, शोधार्थी व विद्यार्थी वर्ग से बेस्ट रिसर्च पेपर अवार्ड दिए जाएंगे। कुछ अन्य विद्वान शिक्षक- शिक्षिकाओं को इस अंतरराष्ट्रीय सेमिनार में सम्मानित भी किया जाएगा।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.