इम्तियाज़ चिश्ती, ब्यूरो चीफ, दमोह (मप्र), NIT:
जिले से एक हैरान करने वाली ख़बर सामने आई है जहाँ एक पुलिस आरक्षक बड़े पैमाने पर अवैध शराब का कारोबार करते पकड़ा गया, जिसकी फोर व्हीलर गाड़ी से 20 पेटी शराब और अलग अलग ठिकानों से 40 पेटी से अधिक अवैध रूप से जमा की गई शराब जप्त की गई है। दमोह एसपी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए तुरंत निलंबित कर दिया है। यह कार्यवाही नशा विरोधी संगठन की सूचना पर की गई। दमोह व आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में बिना कोई खौफ के शराब गाँव-गाँव पहुंच रही है और यह कार्य कोई शराब माफिया नहीं बल्कि ख़ुद पुलिस की वर्दीधारी आरक्षक कर रहा था।
देश भक्ति जनसेवा का नारा देने वाले पुलिस आरक्षक अजय यादव ने पुलिस की वर्दी पर वो दाग लगाया है जिसने सारे महकमें को बदनाम करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी। मामला जिले के पटेरा थाना क्षेत्र का है जहाँ के ग्राम बिलगुआ में पुलिस आरक्षक अजय यादव की फोर व्हीलर गाड़ी से भगवती मानव कल्याण संगठन शाखा बटियागढ एवं पटेरा के कार्यकताओं ने 20 पेटी शराब की सूचना पुलिस को देकर पकड़वाई। आरक्षक के स्वयं महाकाल ढाबा पर थोक और फुटकर शराब बेचने का कार्य करता है। दूसरा आरोपी राजेन्द्र यादव निवासी बिलगुआ फोर व्हीलर गाड़ी नम्बर Mp 34 ZC 5753 से क्षेत्रों में भारी मात्रा में अवैध शराब सप्लाई करते पाये गए जिसकी भनक भगवती मानव कल्याण संगठन सदस्यों को लगी तत्काल पुलिस के सहयोग से गाड़ी पकड़वाई।
इस पूरे घटनाक्रम को पुलिस कप्तान श्रुत कीर्ती सोमवंसी ने गंभीरता से लेते हुए आरोपी पुलिस आरक्षक अजय यादव कुम्हारी थाना क्षेत्र में पदस्थ रहा वहाँ भी उसके ढाबे सहित अलग अलग ठिकानों पर भी पुलिस ने छापा मार कार्यवाही कर करीब 40 पेटी से ज्यादा अवैध शराब बरामद की, कुल मिलाकर 60 पेटी से ज्यादा माल अवैध रूप से रखा मिला जिस पर दमोह एसपी श्रुत कीर्ती सोमवंसी ने तल्ख़ लहज़े में कहा ऐसे पुलिसकर्मियों पर सख़्त कार्यवाही करेगें।
फ़िलहाल आरक्षक अजय यादव पर एफआई आर दर्ज कराकर निलंबित कर दिया है। पुलिस जिसकी जिम्मेदारी समाज में अवैध कारोबार और नशा जैसे कृत्यों पर पाबंदी लगाए, लेकिन अगर वही ज़िम्मेदार पुलिस आरक्षक खुद ही अवैध कारोबार में लिप्त होकर नशा का कारोबार करने लगे तो आप इसे क्या कहेंगे ? दमोह का पुलिस आरक्षक वर्षों से लिप्त था इस गौरखधंधे में (दमोह एस पी श्रुत कीर्ती सोमवंसी ने लिया कड़ा एक्शन)।
हम प्रयास करेगें ऐसे लोग ना सर्विस में रहें ना आ पाएं: एसपी
इस घटना की जानकारी लगते ही दमोह पुलिस कप्तान ने श्रुत कीर्ती सोमवंसी ने टीम को आदेश देकर बाकी के ठिकानों पर छापेमारी कार्यवाही कराकर भारी मात्रा में अवैध शराब जप्त कराई उन्होंने कहा बुधवार को देर रात थाना पटेरा में आबकारी की कार्यवाही हुई है जिसमें सेक्शन 34-2 में एक एफआईआर दर्ज की गई है उसमें एक रक्षित केंद्र में पदस्थ और पूर्व में थाना कुम्हारी में पदस्थ एक आरक्षक का नाम आया है अजय यादव का जो कि अपने वाहन से लगभग 20 पेटी शराब की तस्करी कर रहा था जिसे आरोपी बनाया गया है।
फिलहाल उसके जो ठिकाने हैं कुम्हारी थाना क्षेत्र में जहां पर पहले पदस्थ रहा है गांव भी वहीं है पुलिस ने कार्यवाही करते हुए उसके ढाबे और अन्य ठिकानों से करीब 40 पेटी से ज्यादा और शराब मिली है। इस संबंध में आगे की कार्यवाही की जा रही है और विभागीय स्तर पर उसको पद से तत्काल निलंबित कर दिया गया है। हम प्रयास करेगें ऐसे लोग ना सर्विस में रहें ना आ पाएं जो विभाग को बदनाम करते हैं हमारी कार्यवाही इसी तरह लगातार जारी रहेगी।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.