विद्रोह से युति-आघाड़ी परेशान, कार्रवाई करने के बजाय बागियों को दुलारने में उलझी सभी राजनीतिक पार्टीयां | New India Times

नरेन्द्र कुमार, ब्यूरो चीफ़, जलगांव (महाराष्ट्र), NIT:

विद्रोह से युति-आघाड़ी परेशान, कार्रवाई करने के बजाय बागियों को दुलारने में उलझी सभी राजनीतिक पार्टीयां | New India Times

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा प्रणीत महायूती और कांग्रेस प्रणीत महाविकास आघाड़ी ने आधिकारिक प्रत्याशियो की पहली लिस्ट जारी कर दी है। कही सीट तो कही टिकट नहीं मिलने पर नाराज नेताओं के विद्रोह ने नेतृत्व को परेशान कर रखा है। जलगांव जिले की 11 सीटों को लेकर महायुति में कोई गड़बड़ नहीं है। जामनेर से महाविकास आघाड़ी मे बिघाडी की पहली खबर ने बीजेपी को मुस्कुराने का मौका दे दिया है। जामनेर सीट से राष्ट्रवादी कांग्रेस शरदचंद्र पवार पार्टी के प्रत्याशी दिलीप खोड़पे सर ने कांग्रेस और शिवसेना UBT के नाराज तत्वों से मुलाकात कर उन्हें मनाने का प्रयास किया।

विद्रोह से युति-आघाड़ी परेशान, कार्रवाई करने के बजाय बागियों को दुलारने में उलझी सभी राजनीतिक पार्टीयां | New India Times

मुंबई से लेकर दिल्ली और दिल्ली से फिर मुंबई तक सीट शेयरिंग की प्रक्रिया में कई चरणों में मेरिट के आधार पर सीट गंवा बैठे आघाड़ी के सहयोगी दलों के नेताओं के रवैये ने आपसी असमन्वय का परिचय दिया। कांग्रेस की पारंपारिक आघाड़ी में जामनेर सीट कौन लड़ेगा इस का फैसला उम्मीदवार के चेहरे को देख कर उसे मिले वाले वोटों से होता है। 2004 में NCP के राजू बोहरा को 24 हजार, निर्दलीय लड़ने वाले संजय गरुड़ को 42 हजार वोट मिले। 2009 को आघाड़ी गठबंधन मे कांग्रेस के टिकट पर संजय गरुड़ ने 83 हजार वोट हासिल किए। 2014 में इसी कांग्रेस की ज्योत्स्ना विसपुते को महज 2 हजार और NCP के डी के पाटिल को 68 हजार वोट मिलते है।

क्षेत्र का समझदार वोटर प्रत्याशी को उसका चेहरा और जाती हि नहीं बल्कि प्रत्याशी ने अतीत मे बीजेपी से कैसे संघर्ष किया, विचारधारा, जनसंपर्क, लोकप्रियता और साफ सुथरी सोच जैसे पैमाने पर परखता है। दिलीप खोड़पे को लोग कितना पसंद करते है यह तो नतीजे आने पर पता चलेगा। दिलीप खोड़पे के मैदान में उतरने के कारण बीजेपी के कद्दावर नेता गिरीश महाजन के प्रभाव वाली इस सीट के नतीजे को लेकर आम जनता के बीच परिवर्तन की बहस को जगह मिली है। 29 अक्टूबर तक नामांकन दाखिल करने है फिर नामांकन वापसी की प्रक्रिया के बाद सारा माजरा साफ़ होगा।

कार्रवाई से बचती पार्टियां: टिकट ओर सीट को लेकर सबसे अधिक अनबन बीजेपी और उसके गठबंधन में है। आघाड़ी में शिवसेना UBT और कांग्रेस आमने सामने तो कांग्रेस NCP (SP) में छिपा संघर्ष है। फ़िलहाल सारे दल अपनी अपनी पार्टियों के उपद्रवियों को मनाने में लगे है। लोकतंत्र के समर्थकों की राय है कि विधायक बनने का तसव्वुर रखने वाले महायुति और महाआघाड़ी की भीड़ मे टिकट और सीट से महरूम रहे राजनीतिक पार्टियों के सदस्यों को पार्टी के बागी की शक्ल में नहीं बल्कि फ्रेशर के रूप में चुनाव लड़कर अपने व्यक्तिगत जनाधार को टटोल लेना चाहिए।


Discover more from New India Times

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

By nit

Discover more from New India Times

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading