मुकेश कुमार रावत, पीपीगंज/गोरखपुर (यूपी), NIT:
गोरखपुर जिले के कैंपियरगंज थाना क्षेत्र के गोपालगंज उर्फ हरनापुर गांव के टोला भरोहिया में बुधवार की देर शाम पुलिस टीम पर हमला कर दुष्कर्म के आरोपी को घरवालों ने भगा दिया। पथराव से प्रशिक्षु दरोगा सचिन कुमार (28), कास्टेबल अजीत कुमार (25) गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस वालों ने भागकर किसी तरह जान बचाई। दोनों घायलों को एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। देर रात एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने नर्सिंग होम पहुंचकर डॉक्टरों से उनका हाल जाना। दोनों की हालत गंभीर है, लेकिन खतरे से बाहर हैं। उधर, पुलिस ने आरोपित की मां कौशल्या देवी समेत तीन को गिरफ्तार कर लिया। तीनों पर पुलिस पर हमला करने का आरोप है। इस मामले में अलग से केस दर्ज किया जाएगा। गांव में पुलिस तैनात कर दी गई है।
कैंपियरगंज थाना क्षेत्र के एक शख्स ने बेटी संग दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए गोपालगंज के राहुल निषाद पुत्र राजेश पर चार दिन पहले केस दर्ज कराया था। बुधवार की शाम दरोगा सचिन कुमार साथी कास्टेबलअजीत के साथ राहुल को गिरफ्तार करने उसके घर पहुंच गए। बताया जा रहा है कि पुलिस राहुल को पकड़करथाने ला रही थी तभी उसके घरवालों ने पथराव कर दिया। सिर पर चोट लगने से दोनों पुलिसकर्मी घायल हो गए। हमले की सूचना पर पुलिस फोर्स गांव में पहुंची और घायल पुलिसकर्मियों को अस्पताल भेजा।
Discover more from New India Times
Subscribe to get the latest posts sent to your email.